New Year Special : बिना ओवन और तंदूर के बटर नान बना भोजन को बनाए स्वादिष्ट #Recipe

By: Ankur Wed, 30 Dec 2020 10:53:08

New Year Special : बिना ओवन और तंदूर के बटर नान बना भोजन को बनाए स्वादिष्ट #Recipe

कोरोना के बाद से ही देखा जा रहा हैं कि लोग अपने घरों पर रेस्त्रां जैसी सब्जियां बनाने लगे हैं ताकि बाहर नहीं जाना पड़े और घर पर ही इसका आनंद उठाया जा सकें। लेकिन बिना नान के इस चाहत को पूरा करना मुश्किल हैं। आने वाले नए साल पर आप घर पर ही बिना ओवन और तंदूर के बटर नान बना अपने भोजन को और स्वादिष्ट बना सकते हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए बटर नान बनाने की Recipe लेकर आए हैं।

आवश्यक सामग्री

- एक किलो मैदा
- डेढ़ चम्मच ड्राई यीस्ट
- दो बड़े चम्मच पीसी हुई चीनी
- एक बड़ा चम्मच नमक
- दो कप दही
- डेढ़ कप गुनगुना पानी

butter naan recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,new year special ,बटर नान रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, न्यू ईयर स्पेशल

बनाने की विधि

- घर पर बाजार जैसी फुली हुई नान बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में मैदा छान लें।
- अब मैदे में यीस्ट, पाउडर शुगर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- इसके बाद मैदे में दही मिलाएं।
- अब इसमें थोड़ा-थोड़ा करके गुनगुना पानी मिलाएं और मुलायम आटा गूंद लें।
- अब इस आटे को किचन सरफेस पर सूखा मैदा छिड़ककर दस मिनट के लिए गूंदें।
- आपका आटा तैयार है। इसे दो घंटे के लिए एक बर्तन में डालकर एक साइड रख दें।
- दो घंटे बाद आप देेखेंगे आटा फूलकर दो गुना हो गया है।
- अब इस पर दोबारा थोड़ा सा सूखा मैदा छिड़ककर गूंद लें।
- इस आटे की लोइयां बना लें। आप चाहे तो इसके लिए चाकू की मदद से बराबर 16 लोइयां काट सकते हैं।
- ऐसा करने से आपकी सारी नान एक जैसी बनेंगी, जो आपको सर्व करने में भी अच्छी लगेंगी।
- एक लोई लें। इसे रोटी के जैसा बेल लें, लेकिन ये ज्यादा पतनी नहीं होनी चाहिए।
- मीडियम आंच पर तवा या पैन रखें। बेली हुई नान को बिना किसी तेल का इस्तेमाल करे दोनों तरफ से सेंक लें।
- एक प्लेट पर नान को रखें और इस पर बटर लगाएं।
- आपका बटर नान बनकर तैयार है। अब इसे मनपसंद सब्जी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# New Year Special : बिना माइक्रोवेव के घर पर ही बनाए तवा पिज्जा #Recipe

# सर्दियों के मौसम का मजा बढ़ाएगी मूंगफली की चिक्की, मिनटों में होगी तैयार #Recipe

# न्यू ईयर पार्टी मेनू में शामिल करें मखमली कोफ्ता, स्वाद ऐसा जो दिल को भाए #Recipe

# गाजर हलवे के साथ करें नए साल की शुरूआत, कराएं सभी का मुंह मीठा #Recipe

# पार्टी की शान बढ़ाने का काम करेगा हैदराबादी वेज पुलाव #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com