Father's Day Special : मैंगो फालूदा कुल्फी से करें अपने पिता को इम्प्रेस #Recipe

By: Kratika Wed, 17 June 2020 6:55:22

Father's Day Special :  मैंगो फालूदा कुल्फी से करें अपने पिता को इम्प्रेस #Recipe

हर बच्चे के लिए फादर्स डे बहुत खास होता है।इस खास दिन को पूरी दुनिया में जून महीने के तीसरे इतवार को मनाया जाता है।फादर्स दे के अवसर पर अपने पापा की पसंद के कुछ ख़ास व्यंजन बनाकर उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त कर सकते है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है मैंगो फालूदा कुल्फी बनाने की विधि।

सामग्री

(6-8 कुलफी के लिए)
दूध 1.5 लीटर/ 6 कप
शक्कर 3-4 बड़े चम्मच
आम का गूदा 1 कप
कटे आम के टुकड़े ½ कप
हरी इलायची 4
पिस्ता ¼ कप

बनाने की विधि :

-हरी इलायची के छिलके उतारकर बीज को दरदरा कूट लें।

-पिस्ता को लंबा-लंबा बारीक काट लीजिए।

-एक भारी तली की कड़ाही में दूध मध्यम आँच पर उबालें, पहला उबाल आने के बाद आँच को धीमा कर दें।

-पहले उबाल के बाद दूध को बीच-बीच में चलाते हुए इसके एक तिहाई बचने तक उबालिए। इस प्रक्रिया में लगभग डेढ़ घंटे का समय लगता है।

-अब गाढ़े दूध में शक्कर, कुटी हुई इलायची और कटे पिस्ता डालें और अच्छे से मिलाएँ। आँच को बंद कर दीजिए और दूध को थोड़ा ठंडा होने दीजिए।

-जब दूध थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें आम का पल्प डालकर अच्छे से मिलाइए। अब इसमें बारीक कटे आम के टुकड़े डालें और अच्छे से मिलाएँ। गरम दूध में आम का गूदा/ पल्प ना डालें नही तो दूध फट सकता हैि।

-अब इस कुल्फी के मिश्रण को कुल्फी के साँचे में डालिए। अगर आपके पास कुल्फी के साँचे नही हैं तो आप लौली बनाने के सांचों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास इन दोनों में से कोई भी साँचे नही हैं तो आप प्लास्टिक के कंटेनर में कुल्फी जमाइएि। कुल्फी को पूरी तरह जमने तक फ्रीज़र में रखिएि।

-कुल्फी को सांचों से निकालने के लिए एक कटोरे में गरम पानी भरें इसमें सांचों को 10-15 सेकेंड्स के लिए डुबोएँ। अब कुल्फी आसानी से बाहर निकल आएगीि।

-अगर आपने कंटेनर में कुलफी जमाई है तो इसे मन चाहे आकार में काट कर ऊपर से फालूदा डालकर परोसें। वैसे यह कुल्फी बिना फालूदा के भी बहुत स्वादिष्ट लगती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com