'तिल गजक' के साथ कराएं मकर सक्रांति पर सभी का मुंह मीठा #Recipe

By: Ankur Sat, 09 Jan 2021 11:14:43

'तिल गजक' के साथ कराएं मकर सक्रांति पर सभी का मुंह मीठा #Recipe

मकर सक्रांति का पर्व सर्दियों में पड़ता हैं जिसमें गर्म तासीर वाली तिल से से जुड़े व्यंजन बनाए जाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए 'तिल गजक' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे बनाना बहुत आसान हैं। त्यौहार पर सभी का मुंह इससे मीठा कराकर आनंद उठाए। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 200 ग्राम सफेद तिल, साफ किया हुआ
- 300 ग्राम गुड़, छोटे टुकड़ों में तोड़ा हुआ
- 15-16 बादाम, कटे हुए
- 15-16 काजू, कटे हुए
- 2-3 इलायची, पिसी हुई
- 3 चम्मच घी

til gajak recipe,recipe,recipe in hindi,makar sakranti special ,तिल गजक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, मकर सक्रांति स्पेशल

बनाने की विधि

- सबसे पहले मीडिमय आंच में एक कड़ाही रखें और इसमें तिल को अच्छी तरह भून लें। (तिल भुनने के बाद इसमें सोंधी सी खुशबू आने लगेगी।) इसे एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने दें।
- जब तक तिल ठंडा हो रहा है उसी कड़ाही में घी (थोड़ा सा बचा लें) और गुड़ डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
- जब तक चाशनी तैयार हो रही है तक तिल को मिक्सर में दरदरा पीस लें।
- एक बड़ी और गहरी प्लेट को घी लगाकर चिकना कर लें।
- अब चाशनी में इलायची पाउडर और तिल का चूरा डालकर अच्छी तरह मिक्स करके चलाते हुए कुछ देर पकाएं।
- फिर आंच बंद कर इस मिश्रण को चिकनाई लगी हुई प्लेट में डालकर फैला लें। अब इसमें कटे हुए मेवे फैला दें। जब मिश्रण थोड़ा कड़ा हो जाए तो इसे बेलन से बेलकर फैला लें।
- 10 मिनट बाद इसे चाकू के सहायता मनचाहे साइज में काट लें।
- 30 मिनट के लिए छोड़ दें जिससे गजक अच्छी तरह सेट हो जाए।
- इस गजक को चाहें तो तुरंत खा लें या फिर डिब्बे में रख लें।

ये भी पढ़े :

# मकर सक्रांति पर लें गुलाब की महक वाले 'तिल रोल' का स्वाद #Recipe

# लोहड़ी स्पेशल : तिल रेवड़ी के साथ उठाए त्यौंहार का आनंद #Recipe

# लोहड़ी स्पेशल : पंजाब में खूब पसंद की जाती हैं आटे की पिन्नी #Recipe

# लोहड़ी स्पेशल : तिल की बर्फी से करें मेहमानों का स्वागत #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com