Christmas Special : इंस्टेंट चॉकलेट केक से कराए सभी का मुंह मीठा #Recipe

By: Ankur Tue, 22 Dec 2020 12:40:24

Christmas Special : इंस्टेंट चॉकलेट केक से कराए सभी का मुंह मीठा #Recipe

25 दिसंबर को क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाना हैं जो कि केक के बिना अधूरा माना जाता हैं। इस दिन सेलेब्रेशन में केक काटकर सबही का मुंह मीठा कराया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए इंस्टेंट चॉकलेट केक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो झटपट तैयार हो जाएगा और सभी को पसंद आएगा। तो आइये जनाते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- दो पैकेट चॉकलेट बिस्कुट
- 1 बड़ा चम्मच पिसी हुई चीनी
- थोड़ा सा मक्खन या घी (बेकिंग के लिए)
- 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
- 1 कप दूध
- गार्निश के लिए क्रीम (ऑप्शनल)

instant chocolate cake recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,christmas special ,इंस्टेंट चॉकलेट केक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, क्रिमसम स्पेशल

बनाने की विधि

- इंस्टेंट चॉकलेट केक केक बनाने के लिए सबसे पहले कोई भी चॉकलेट फ्लेवर का बिस्किट लेकर मिक्सी में चला लें ताकि यह चूरा बारीक हो जाए।
- अब बिस्किट के इस चूरे में पिसी हुई चीनी और मलाई वाला फेंटा हुआ दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसे तब तक मिक्स करते रहें जबतक कि इसका बेटर केक की तरह ना तैयार हो जाए।
- केक को बेक करने के लिए एक बर्तन को बटर या घी से चिकना करें। केक का बैटर बर्तन में डालें।
- ओवन को प्रिहीट करें। इसमें केक के बैटर वाला बर्तन डालें। अगर आपके पास ओवन नहीं है तो आप कूकर में भी इस केक को बना सकती हैं।
- कूकर में केक बनाने के लिए 30 मिनट लगेंगे और बीच-बीच में ढक्कन खोलकर देखना भी होगा ताकि केक जले नहीं।
- लीजिए तैयार है आपका केक। अगर आपके पास चॉकलेट सीरप है तो आप क्रीम और चॉकलेट सीरप और फ्रूट्स के साथ केक को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके अलावा आप जेम्स से भी केक को सजा सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# Christmas Special : क्रिसमस ट्री कपकेक के साथ करें सेलेब्रेशन #Recipe

# मिनी जिंजरब्रेड हाउस से बढाएं अपने क्रिसमस पार्टी की शान #Recipe

# क्रिसमस की पार्टी के लिए हो जाएं तैयार, मिनटों में तैयार करें कॉफी फ्रूट केक #Recipe

# सर्दियों में चटपटे स्नैक्स की चाहत को पूरा करेंगे सेसमे वेजीटेबल बॉल्स #Recipe

# इम्यून बूस्टर का काम करेगा आंवला जैम, सर्दियों में रहेगा बेहतरीन #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com