Christmas Special : बच्चों के लिए खास बनाएं एगलेस चॉकलेट चिप्स कुकीज #Recipe

By: Ankur Thu, 24 Dec 2020 12:27:30

Christmas Special : बच्चों के लिए खास बनाएं एगलेस चॉकलेट चिप्स कुकीज #Recipe

क्रिसमस का फेस्टिवल बच्चों को बहुत पसंद आता है क्योंकि इस दिन उनके मनपसंद व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए एगलेस चॉकलेट चिप्स कुकीज बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद बच्चों को बहुत पसंद आएगा। यह कुकीज बनाना बेहद आसान हैं और यह मिनटों में तैयार हो जाती हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1/3 कप डार्क चॉकलेट चिप्स
- 1/3 कप मक्खन
- 1/3 कप लो कैलोरी स्वीटनर
- 1 टी स्पून वेनिला एसेंस
- 1 कप मैदा
- 1/4 टी स्पून बेकिंग सोडा
- 1/4 टी स्पून बेकिंग पाउडर
- 2-3 टेबल स्पून दूध

eggless chocolate chip cookies recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,christmas special ,एगलेस चॉकलेट चिप्स कुकीज रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, क्रिसमस स्पेशल

बनाने की वि​धि

- ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें।
- एक बाउल में मक्खन और कम कैलोरी वाले स्वीटनर को एक इलेक्ट्रिक बीटर का उपयोग करके लाइट होने तक फेंटें। वेनिला एसेंस डाले और अच्छी तरह मिलाएं।
- मैदा, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को एक साथ अच्छी तरह से मिलाएं। डार्क चॉकलेट चिप्स और दूध डालकर इसे अच्छी तरह से मिलाकर डो तैयार कर लें।
- तैयार डो को समान भागों में बांटकर बॉल्स का आकार दें और थोड़ा सपाट करें।
- इन कुकीज को बेकिंग ट्रे में लगाएं। ट्रे को प्रीहीटेड ओवन में डालें और 10-12 मिनट तक बेक करें। ओवन से निकालें और ठंडा करके सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# Christmas Special : घर पर ही बनाए एगलेस वनीला केक, वो भी प्रेशर कुकर में #Recipe

# Christmas Special : इंस्टेंट चॉकलेट केक से कराए सभी का मुंह मीठा #Recipe

# Christmas Special : क्रिसमस ट्री कपकेक के साथ करें सेलेब्रेशन #Recipe

# मिनी जिंजरब्रेड हाउस से बढाएं अपने क्रिसमस पार्टी की शान #Recipe

# क्रिसमस की पार्टी के लिए हो जाएं तैयार, मिनटों में तैयार करें कॉफी फ्रूट केक #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com