Christmas Special : क्रिसमस ट्री कपकेक के साथ करें सेलेब्रेशन #Recipe

By: Ankur Tue, 22 Dec 2020 12:27:15

Christmas Special : क्रिसमस ट्री कपकेक के साथ करें सेलेब्रेशन #Recipe

आने वाले दिनों में क्रिमसम का फेस्टिवल आने वाला हैं जिसे इस बार कोरोना के चलते सभी अपने घर पर ही मनाने का विचार कर रहे हैं और घर पर ही इसके विशेष व्यंजन बनाए जा रहे हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए स्पेशल क्रिसमस ट्री कपकेक बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो फेस्टिवल सेलेब्रेशन को और भी मजेदार बनाएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

अंडे - 4
दूध - 1 कप
मैदा - 2 कप
डार्क चॉकलेट - ½ कप (बारीक कटी हुई)
बेकिंग पाउडर - 2 छोटे चम्मच
वनीला एसेन्स - 2 छोटे चम्मच
स्ट्रॉबेरी - ½ कप

christmas tree cupcakes recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,christmas special ,क्रिसमस ट्री कपकेक रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, क्रिमसम स्पेशल

मेन डिश के लिए

बटर - 200 ग्राम
आइसिंग शुगर - 2 कप
ब्राउन शुगर - 1 कप

बनाने की वि​धि

- सबसे पहले एक बाउल में मक्खन, अंडे और चीनी डालकर ब्लेंडर से फेंट कर अलग रख लें।
- दूसरे बाउल में आटा व बेकिंग पाउडर छानें। फिर इसमें शुगर-बटर डालकर मिक्स करें।
- मिश्रण ज्यादा गाढ़ा लगने पर इसमें थोड़ा-सा दूध मिलाएं।
- अब इसमें वनीला एसेन्स, चॉकलेट चिप्स डालकर लगातार चलाते हुए मिक्स करें ताकि मिश्रण में गांठ न बने।
- तैयार मिश्रण से ढांचे का 3/4 भाग भरकर ओवन में 15 मिनट तक 180 डिग्री पर गर्म करें। बाद में इसे 200 डिग्री पर 30-35 मिनट तक बेक करें।
- एक बाउल में शुगर, दूध, बटर और हरा फूड कलर मिलाकर क्रीमी पेस्ट बनाएं।
- अब कपकेक में एक स्ट्रॉबेरी रखकर उसपर क्रीम से ट्री बनाकर आइसिंग शुगर डालें।
- लीजिए आपके क्रिसमस स्पेशल कपकेक ट्री बनकर तैयार है।

ये भी पढ़े :

# मिनी जिंजरब्रेड हाउस से बढाएं अपने क्रिसमस पार्टी की शान #Recipe

# क्रिसमस की पार्टी के लिए हो जाएं तैयार, मिनटों में तैयार करें कॉफी फ्रूट केक #Recipe

# सर्दियों में चटपटे स्नैक्स की चाहत को पूरा करेंगे सेसमे वेजीटेबल बॉल्स #Recipe

# इम्यून बूस्टर का काम करेगा आंवला जैम, सर्दियों में रहेगा बेहतरीन #Recipe

# बेजड़ की रोटी के साथ लें साबुत प्याज की चटपटी सब्जी का स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com