बेकिंग सोडा बनाएगा आपकी रसोई को चमकदार और रखेगा आपको बिमारियों से दूर

By: Ankur Thu, 17 May 2018 11:47:31

बेकिंग सोडा बनाएगा आपकी रसोई को चमकदार और रखेगा आपको बिमारियों से दूर

बेकिंग सोडा किसी भी रसोई में आसानी से मिलने वाला पदार्थ हैं जो कि खाना बनाने के काम आता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेकिंग सोडा सिर्फ भोजन में ही नहीं अपितु रसोई में ओर भी कई काम आता हैं। अगर आप आपकी रसोई को अच्छी बनाना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता हैं। तो चलिए हम बताते हैं आपको कि किस तरह से बेकिंग सोडा रसोई के लिए फायदेमंद हैं।

* डस्टबीन की बदबू को करें कम

डस्टबीन में पड़े कूडे के कारण अक्सर उसमें से बदबू आने लगती है। और ये बदबू कई बार इतनी हो जाती है कि आपकी पूरी रसोईं में महक आने लगती है। लेकिन क्या आप ये जानती है कि बेकिंग सोडे का इस्तेमाल कर आप इस बदबू को कम कर सकती हैं। इसके लिए पहले आप अपने डस्टबिन में दो छोटे चम्मच से बेकिंग सोडा डाल लें, इसके बाद ही किसी भी तरह का कूडा उसमे डालें, इससे कचरे की बदबू कम हो जाएगी।

uses of baking soda,kitchen cleaning tips,household tips ,बेकिंग सोडा,रसोई,रसोई की सफाई

* वॉश बेसिन में कुछ फंसने पर

अगर आप भी अपने वॉश बेसिन की नाली में कुछ फंस जाने के कारण ज्यादातर परेशान रहती है तो आप इस बंद नाली को बेकिंग सोडे कि मदद से खोल सकती है। इसके लिए एक आधी कटोरी बेकिंग सोडे को बंद नाली में डाल दें। इससे नाली साफ हो जाएगी और उसमें से किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आएगी।

* केमिकल के स्थान पर करें प्रयोग

अगर आप भी उन लोगों में से है जिन्हें वॉश बेसिन व बाथ टब की सफाई करने वाले केमिकल की महक से परेशानी होती है, तो आप वॉश बेसिन व बाथ टब की सफाई के लिए बेकिंग सोडे का भी प्रयोग कर सकती हैं।

* फ्रिज से दुर्गंध को करें दूर

अक्सर देखा जाता है कई बार फ्रिज में रखी सब्जियों से भी महक आने लगती है। अगर आपके फ्रिज से भी इस तरह की महक आती है तो आप बेकिंग सोडे से इस महक को कम कर सकती है। इसके लिए अपने फ्रिज में एक कटोरी बेकिंग सोडा रख लें। आप कुछ ही दिन में देखेंगी की उससे किसी भी तरह की दुर्गंध नही आ रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com