पुराने ब्रश को फेंकने की बजह रखे संभाल कर, इन कामों में करे इस्तेमाल

By: Pinki Wed, 16 May 2018 6:38:19

पुराने ब्रश को फेंकने की बजह रखे संभाल कर, इन कामों में करे इस्तेमाल

हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई चीजें काम आती हैं जिनको समय-समय पर बदलना पड़ता हैं। इनमें से एक चीज हैं टूथपेस्ट करने का ब्रश जो हम नया लाते हैं और पुराना ब्रश फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज टूथपेस्ट के काम आने वाला यह ब्रश कई ओर जगह पर भी काम में लिया जा सकता हैं। इसलिए पुराने ब्रश को फेंकने की जगह संभाल कर रखना चाहिए और हमारे द्वारा बताये जा रहे कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

waste brush,household tips,use of old brush ,पुराने ब्रश,पुराने ब्रश का उपयोग

* गंदे जूते : जूतों को साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करें। सबसे पहले टूथब्रश में ठोड़ा सा डिटर्जेंट लगाए। अब इससे जूतों को साफ करें। ऐसा करने से जूते आनी से साफ हो जाएंगे।

waste brush,household tips,use of old brush ,पुराने ब्रश,पुराने ब्रश का उपयोग

* स्टोव : गंदी स्टोव पुराने टूथ ब्रश से साथ करें। सबसे पहले टूथ ब्रश को साबुन के घोल में डुबोएं और रगड़ कर साफ करें सब आसानी से साफ हो जायेगा।

waste brush,household tips,use of old brush ,पुराने ब्रश,पुराने ब्रश का उपयोग

* कंघी : रोजाना गंदी कंघी का इस्तेमाल करने से इंफैक्शन होने का खतरा रहता है। यही कारण है कि हफ्ते कम से कम 1 बार जरूर कंघी को साफ करना चाहिए। कंघी साफ करने के लिए पुराने टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें। इस तरह कंघी साफ करने से उसकी सारी गंदगी निकल जाएगी।

waste brush,household tips,use of old brush ,पुराने ब्रश,पुराने ब्रश का उपयोग

* बाथरूम टाइल्स : अपने बाथरूम टाइल्स को भी आप टूथ ब्रश से साफ कर सकते हैं। टाइल्स को साफ करने थोड़ा सा डिटर्जेंट ले पाउडर लें। अब इसमें नींबू का रस डाले। इस तरह टाइल्स साफ करने से उसकी गंदगी साफ हो जाएगी।

waste brush,household tips,use of old brush ,पुराने ब्रश,पुराने ब्रश का उपयोग

* सिंक और बाथरूम आउटलेट : पुराने टूथ ब्रश से सिंक और बाथरूम आउटलेट को भी आसानी से साफ किया जा सकता है। ब्रश से रगड़ कर सिंक और फॉसट को साफ करें।

waste brush,household tips,use of old brush ,पुराने ब्रश,पुराने ब्रश का उपयोग

* नेलपॉलिश छुड़ाने के लिए : नेल पॉलिश लगाते समय कई बार वह नाखुन से बाहर चली जाती है और रंग नाखुन के किनारों पर रह जाता है। ऐसे में ब्रश की मदद से नाखुनों को साफ किया जा सकता है।

* गहने साफ करने के लिए : सोने-चांदी के गहनों को साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए गहनों को हल्के गर्म पानी में कुछ देर भिगो कर रखें और फिर उनको ब्रश की मदद से धीरे-धीरे साफ करें। इससे गहने बिल्कुल नए हो जाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com