इस तरह करें नॉनस्टिक पैन की सफाई, चमक के साथ चलेगा सालोंसाल
By: Ankur Fri, 11 Oct 2019 9:22:06
आजकल देखा जाता हैं कि घरों में साधारण तवे की जगह नॉनस्टिक पैन का इस्तेमाल किया जाता हैं जो कि सेहत के निहज से भी अच्छा हैं। लेकिन इसमें सबसे बड़ी परेशानी बनती हैं इसकी सफाई। गलत तरीके से की गई सफाई से इसकी कोटिंग हटने लगती हैं और यह खराब हो जाता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि सफाई के समय सावधानी बरती जाए। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से नॉनस्टिक पैन की सफाई आसानी से की जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।
बेकिंग सोडा
पैन पर जमे हुए दाग साफ करने के लिए बेकिंग सोडे के साथ नमक व सिरके को मिक्स कर कुछ देर रख दें। इसके बाद पैन को स्क्रब कर पानी से धो लें।
सिरका
नॉन- स्टिक पैन को गैस पर रख कर उसमें आधा कप सिरका व आधा कप पानी डाल कर मिक्स करें। इसमें अब डिटर्जेट पाउडर डाल कर पानी को अच्छी तरह से उबाल लें। इससे सारी चिकनाई हट जाएगी। अब इसे गैस से उतार पर पानी से धो लें।
ब्लीचिंग पाउडर
पैन की चमक बनाएं रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। गर्म पानी में पाउडर को मिक्स कर पैन को आराम से साफ करें।
एल्युमिनियम फॉइल
एल्युमिनियम फॉइल की बॉल्स बना कर बर्तन धोने वाले पाउडर या साबुन से पैन की सफाई करें। इससे पैन पूरी तरह से साफ हो जाएगा। वहीं अगर पैन पर स्पेशल कोटिंग की गई है तो इस तकनीक का इस्तेमाल न करें।