घर की सफाई को आसान बनाता है नमक, इस तरह करें इस्तेमाल

By: Ankur Mon, 30 Sept 2019 7:08:06

घर की सफाई को आसान बनाता है नमक, इस तरह करें इस्तेमाल

त्यौंहार का समय (Festival Time) है और घरों में सफाई तो चलती ही रहती हैं। ऐसे में महिलाऐं अक्सर परेशान रहती हैं कि उन्हें सफाई में लंबा समय लग गया और काफी मेहनत हो गई। तो ऐसे में महिलाओं का साथ देता हैं भोजन का स्वाद बढ़ाने वाला नमक। जी हां, नमक (Salt) कई जिद्दी दागों को आसानी से निकालकर खोई चमक लौटा सकता हैं। आज हम आपको नमक के कुछ ऐसे ही उपाय (Remedy) बताने जा रहे हैं जो आपकी सफाई को आसान बनाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं सफाई के दौरान किस तरह करें नमक का इस्तेमाल।

salt,salt remedy,home remedy to clean,cleaning tips,vinegar,baking soda ,नमक, नमक से सफाई, घरेलू उपाय, विनेगर, बेकिंग सोडा

बाथरूम हो या किचन
सिंक की नाली की गंदगी से से निजात पाने के लिए एक कप नमक और बेकिंग (Baking Soda) सोडा में आधा कप विनेगर मिलाइए। इस घोल को नाली में डाल दीजिए और दस मिनिट तक इंतजार कीजिए।

स्पंज या कपड़ा
देखा जाता है कि रसोई (Kitchen) में सफाई के कपडे या स्पंज गंदे हो जाते हैं तो हर बार उसे फेंकने की जरूरत नहीं है। एक लीटर गर्म पानी में छह सर्विंग स्पून नमक डालकर 12 घंटे के लिए रख दें। स्पंज में नई जान आ जाएगी।

salt,salt remedy,home remedy to clean,cleaning tips,vinegar,baking soda ,नमक, नमक से सफाई, घरेलू उपाय, विनेगर, बेकिंग सोडा

दरवाजे और खिड़कियां
कांच के दरवाजे और खिड़कियों की सफाई थोडा मुश्किल काम होता हैं। इनकी सफाई के लिए इन पर थोड़ा विनेगर (Vinegar) छिड़क दीजिए और कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए। इस बीच बेकिंग सोडा और नमक का पेस्ट (Paste) तैयार कीजिए और विनेगर वाली जगह पर इसे लगाइए। फिर गर्म पानी से धो डालिए।

गैस स्टोव
गैस स्टोव देखा जाए तो बहुत गंदा दिखाई देता हैं क्योंकि इस पर सब्जी और कई गंदगी गिरी हुई होती हैं। सफाई के लिए गर्म पानी और नमक (Salt) का पेस्ट काम आता है। कुछ देर के लिए इसे लगा रहने दें फिर आपका काम आसान (Simple) हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com