आसान नुस्खें जिनकी मदद से आप हटा सकतें है कपड़े पर लगें दागों को
By: Ankur Sat, 09 Dec 2017 12:52:26
बहुत सारे लोगों के लिए घर की साफ-सफाई करना मुश्किल भरा काम है। डस्टिंग से लेकर घर के झाड़ू-पोंछे और बर्तनों को धोना थका देने वाला काम है लेकिन इससे भी मुश्किल काम है, कपड़ों पर तेल और चाय-कॉफी के दाग हटाना। महंगे से महंगा सर्फ इस्तेमाल करने के बावजूद भी जिद्दी दाग नहीं जाते। कपड़े से हर तरह के दाग आराम से छूट जाते हैं मगर सब्जी का तेल और मसालों से भरा दाग बड़ी ही मुश्किल से छूटता है। हमारे घरों में हर सब्जी हल्दी डाल कर बनाई जाती है। यह पीला मसाला जो कि खाने को रंग और टेस्ट देने के लिये प्रयोग किया जाता है, वहीं पर इससे कपड़ों में दाग भी लग जाता है। हल्दी का दाग बड़ा ही गहरा होता है जो कि अगर सफेद कपड़े में लग गया तो जल्दी जाता नहीं है। अगर आप सब्जी का दाग छुड़ाना चाहती हैं तो आपको कुछ प्राकृतिक सामग्रियों का प्रयोग करना होगा। आज हम आपको आसान से नुस्खें बताते हैं, जिसकी मदद से आप झट से इन दागों से पीछा छुड़वा सकते हैं।
* ग्लीसरीन :
आपको केवल दाग लगी हुई जगह पर ग्लीसरीन रगड़ना है। जब ग्लीसरीन अच्छी तरह से कपड़े पर बैठ जाए तब इसे पानी से धो लें।
* सिरका :
हल्दी के पीले दाग को साफ करने के लिये सफेद सिरके का प्रयोग करना लाभदायक होता है। इसके प्रयोग के लिए कपड़े धोने वाले घोल में 1 चम्मच सिरका डालें। अब इस घोल में दाग लगे हुए कपड़े को डालें दाग धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
* हाइड्रोजन पैराऑक्साइड :
सफेद कपड़े को पानी में थोडे़ हाइड्रोजन पैराऑक्साइड डाल कर 30 मिनट के लिये भिगो दीजिये। फिर ब्रश से दाग को साफ कर लीजिये।
* नींबू :
कपड़े से हल्दी का दाग निकलने के लिए एक ताजा नींबू का टुकड़ा लीजिए अब इस निम्बू के रस को कपड़े के दाग वाले स्थान पर निचोड़ दें फिर इसमें कुछ बूंद सिरके की डालें। इससे हल्दी का दाग कम होने लगेगा।
* शराब :
कपड़े से दाग को छुड़ाने के लिये शराब में एक छोटे कपड़े को भिगो कर उससे कपड़े पर लगे पीले दाग को रगड़ कर साफ करें।
* नमक और सुहागा :
कपडे पर लगा दाग निकालने के लिए गर्म पानी करें अब इसमें थोड़ा नमक और सुहागा डाल दें। अब इस पानी में दाग लगा हुआ कपडा डालें। जब तक दाग ना निकले यह प्रक्रिया दोहराते रहें।
* बेसन का पेस्ट :
कपड़े पर यदि दाग लगा जाये तो उसे छुड़ाने के लिए बेसन का पेस्ट बनाकर कपड़े के दाग वाले स्थान पर लगाए और कुछ देर इसे ऐसे ही रहने दें अब इस कपड़े को धो के सूखा दें। दाग कम हो जायेगा।