कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग छुड़ाने के है ये आसान उपाय

By: Kratika Mon, 25 Sept 2017 4:32:48

कपड़ों पर लगे हल्दी के दाग छुड़ाने के है ये आसान उपाय

हमारी रोज की दिनचर्या में कपड़े बहुत ही जरुरी होते हैं तथा इनकी देखभाल करना बहुत आवश्यक होता है। कपड़ो को कितनी ही सावधानी से रखा जाये लेकिन उन पर दाग-धब्बे लग ही जाते हैं जो कपड़ो की चमक तथा सुन्दरता को खराब कर देते हैं। कभी-कभी हमारे कपड़ो में हल्दी का दाग लग जाता है जिसे निकालना बहुत कठिन होता है। हल्दी के दाग को छुड़ाने के लिए हम अनेक प्रयत्न करते हैं लेकिन दाग को छुड़ाना कठिन हो जाता है। हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ प्राकृतिक चीजों के बारे में जिनसे हल्दी के लगे पीले दाग कपड़ों से आराम से छूट जाते हैं।

# हल्दी के पीले दाग को साफ करने के लिये सफेद सिरके का प्रयोग करना लाभदायक होता है। इसके प्रयोग के लिए कपड़े धोने वाले घोल में 1 चम्मच सिरका डालें। अब इस घोल में दाग लगे हुए कपड़े को डालें दाग धीरे-धीरे कम होने लगेगा।

tips to remove stains from clothes,stains on clothes,removing stain from clothe,household

# रेशमी और ऊनी वस्त्र पर हल्दी का दाग है तो उसे पहले पोटेशियम परमेगनेट के घोल में डुबोएं फिर अमोनिया के घोल में डुबोएं । ऐसे बारी-बारी से तीन चार बार करने से दाग निकल जाता है।

# धब्बे पर बेसन का पेस्ट बनाकर लगाएं। कुछ देर लगा रहने दें। कपड़ा धोने के बाद धुप में सुखाएं तो धब्बा छूट जायेगा।

# आपको केवल दाग लगी हुई जगह पर ग्लीसरीन रगड़ना है। जब ग्लीसरीन अच्छी तरह से कपड़े पर बैठ जाए तब इसे पानी से धो लें।

# कपड़े से हल्दी का दाग निकलने के लिए एक ताजा नींबू का टुकड़ा लीजिए अब इस निम्बू के रस को कपड़े के दाग वाले स्थान पर निचोड़ दें फिर इसमें कुछ बूंद सिरके की डालें। इससे हल्दी का दाग कम होने लगेगा।

# हल्दी के दाग पर हाइड्रोजन पराक्साइड की कुछ बूँद लगा कर धूप में रखने से दाग मिट जाता है।

# कपड़े से दाग को छुड़ाने के लिये शराब में एक छोटे कपड़े को भिगो कर उससे कपड़े पर लगे पीले दाग को रगड़ कर साफ करें।

# यदि कपड़े में हल्दी का पुराना दाग है तो उसे हटाने के लिए ब्लीच पाउडर से ब्लीच करें तथा साबुन तथा पानी की मदद से धो दें। इससे हल्दी का दाग निकल जायेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com