इन असरदार उपायों से मिलेगा जंग से छुटकारा, जानें और आजमाए

By: Kratika Fri, 03 July 2020 6:22:14

इन असरदार उपायों से मिलेगा जंग से छुटकारा, जानें और आजमाए

जब कोई भी लोहे की या मेटल की चीज लंबे समय तक पानी के संपर्क में रहती है, तो इससे उस पर जंग लग जाता है। यह जंग किसी किसी भी मेटल पर लग सकता है। ऐसे में अधिकतर लोग उस सामान को पुराना व बेकार समझकर उसे फेक देते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करते हैं तो अब आपको यह करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको पुराने जंग लगे सामान को आसानी से चमकाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, तो आइये जानते है इसके बारे में ।

tips to remove rust,metal things,tips to get rid of rust,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, पुराना जंग लगा सामन, पुरानी चीजो से जंग हटाने के ये है असरदार उपाय

नींबू का रस

नींबू में मौजूद एसिड एक नेचुरल क्लीनर के रूप में जाना जाता है। यह जंग को साफ करने में भी काफी काम आता है। धातु से जंग हटाने के लिए आपको नींबू के साथ-साथ नमक की भी जरूरत पड़ेगी। नींबू के रस में नमक लगाकर उसे धातु के उपर लगाकर दो घंटे के लिए छोड़ दें। अब इसे हल्का रगड़ते हुए क्लीन करें।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी जंग को हटाने में काम आता है। इसके लिए एक बाउल में बेकिंग सोडा डालकर उसमें थोड़ा पानी मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। अब इसे जंग लगी जगह पर लगाएं और कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें। उसके बाद टूथब्रश की मदद से पेस्ट को स्क्रब करते हुए क्लीन करें। इससे सामान से सारा जंग हट जाएगा।

tips to remove rust,metal things,tips to get rid of rust,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, पुराना जंग लगा सामन, पुरानी चीजो से जंग हटाने के ये है असरदार उपाय

विनेगर

सिरके को बेस्ट नेचुरल क्लीनर माना जाता है। ऐसे में आप जंग को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप चाकू या छोटे सामान से जंग हटाना चाहते हैं तो आप उस सामान को एक विनेगर के बाउल में भिगोकर रख दें। आप रातभर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह बाउल से सामान निकालें और ब्रश की मदद से स्क्रब करें। अब आप पानी की मदद से इसे क्लीन करें।
सिट्रिक एसिड का कमाल

सिट्रिक एसिड किसी भी सामान से जंग को आसानी से हटा देता है। यह आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा। बस आप इससे सामान को कोट करके कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। अंत में स्क्रब करते हुए क्लीन करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com