पालतू जानवर की दुर्गन्ध को दूर करें इन तरीकों की मदद से

By: Ankur Sun, 03 June 2018 9:13:41

पालतू जानवर की दुर्गन्ध को दूर करें इन तरीकों की मदद से

आजकल लगभग हर घर में पालतू जानवरों को देखा जा सकता हैं और घर-परिवार वाले भी पालतू जानवर को अपने घर के सदस्य की ही तरह पालन-पोषण करते हैं। लेकिन जब कभी भी पालतू जानवरों के शरीर में से कोई दुर्गन्ध आती है तो उसके पास बैठना मुश्किल हो जाता हैं और यह दुर्गन्ध पूरे घर में फैलने लग जाती हैं। हांलाकि लोग अपने पालतू जानवर की साफ़ सफाई का खूब ध्यान रखतें हैं लेकिन फिर भी उनके पालतू जानवर से दुर्गंद आती है। इसके लिए जरूरी हो जाता है कि किसी तरह से पालतू जानवरों से दुर्गन्ध को जल्दी से दूर किया जाए। तो आइये हम बताते हैं आपको कि किस तरह से पालतू जानवरों से आने वाली दुर्गन्ध को दूर किया जाए।

* सिरका- बेकिंग सोडा स्प्रे


इस मिश्रण को आप नेचुरल एयर-फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कपड़ों, फर्नीचर और अपने पालतू जानवर के ऊपर डाल सकती हैं। आप इसे एक स्प्रे बोतल में भर कर, सफाई करने के बाद छिड़क सकती हैं। इससे सारी दुर्गंद गायब हो जायेगी।

* हाइड्रोजन पेरोक्साइड / बेकिंग सोडा

यह मिश्रण हर तरह के दाग और धब्बे निकल सकता है, इसे आप अपने पालतू जानवर के मूत्र के निशान पर डालें और देखिये कैसे निशान गायब हो जाता है। हो सके तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड में बेकिंग सोडा मिला लें इससे निशान निकलने के बाद की दुर्गंद को भी हटाया जा सकता है।

animals smell from house,household tips ,पालतू जानवर की दुर्गन्ध

* सिट्रस-एन्ज़ाइम क्लीनर

नींबू, संतरे के छिलके, चीनी और पानी का एक मिश्रण बना लें, फिर इसे उबाल लें। अब इसे पूरे कमरे में स्प्रे कर दें। इससे आपको हल्की मीठी मीठी महक का एहसास होगा। इसे आप उन जगहों पर भी छिड़क सकते हैं, जहां-जहां आपका पालतू जानवर बैठता है।

* नूट्रलाइज़ ऑडर रिमूवर का प्रयोग करें


अगर आप किसी भी तरह का नूट्रलाइज़ ओडर रिमूवर का इस्तेमाल करते हैं तो आपका पालतू पशु उसी जगह पर फिर से कोई गंदगी नहीं करेगा। इसके लिए आपको पालतू जानवर की दुकान से एनिमल ऑडर खरीदना होगा। यह और भी अन्य दुर्गंद को दूर कर सकता है जैसे उल्टी या पेशाब की।

* सुगन्धित तेल का प्रयोग

एक कप नींबू और बेकिंग सोडा में सुगन्धित तेल डालें और इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे उन जगह पर छिड़के जहाँ जहाँ से दुर्गंद आ रही हो। इससे आपका घर खूब महक जाएगा। किसे पता था कि इतने आसान तरीकों से किसी भी तरह की दुर्गंद को दूर किया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com