पुरानी बेडशीट को फेके नहीं इन तरीकों की मदद से उनका दुबारा करे इस्तेमाल

By: Ankur Wed, 06 June 2018 08:12:06

पुरानी बेडशीट को फेके नहीं इन तरीकों की मदद से उनका दुबारा करे इस्तेमाल

हर महिला की चाहत होती है कि उसका घर इस तरह से सजा हुआ रहे कि कोई भी बाहर से आये तो बिना तारीफ़ किये ना रह सकें। लेकिन चाहत के ऊपर रोक लगा देता है बजट, जिसके चलते महिलाओं को कम खर्चे में ही अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए घर को सजाना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं आपकी पुरानी बेडशीट से घर को सजाने के कुछ तरीके। ताकि आपको बाजार से कुछ नया खरीदना भी ना पड़े और पुरानी बेडशीट से ही आपके घर को नै सुन्दरता प्राप्त हो। तो चलिए जानते हैं किस तरह से आप पुरानी बेडशीट से घर को सजा सकते हैं।

* विंडो कर्टन

अगर आपके पास ऐसी कोई बेड शीट है, जिसमें फूल-पत्तियां बनी हैं। तो उसे गर्मियों में खिड़की पर लगाने के लिये प्रयोग करें। अपनी खिड़की का नाप लें और फिर बेड शीट को काट कर सी लें।

* टेबल कवर

सेंटर टेबल या फिर स्टडी टेबल को बेड शीट से सजा सकती हैं। एक कॉटन बेड शीट लें और उसे अपनी टेबल की साइज के अनुसार काट लीजिये और फिर किनारे की ओर सिल लीजिये। अपनी क्रियेटिविटी दिखाइये और उस पर लेस या झालर लगाइये।

tips to decorate house,diy old bedsheet,household tips ,पुरानी बेडशीट को दुबारा इस्तेमाल करने के उपाय

* कुशन कवर

क्या आपके पास साटिन या फिर सिल्क की पुरानी बेड शीट है? अगर हां, तो क्यों ना इससे अपने घर के लिये कुशन कवर ही बना लिया जाए। अपनी पुरानी बेड शीट को किसी टेलर के पास ले जाइये और उसे कुशन कवर बनाने के लिये दीजिये। चाहें तो उस पर बीड़ या शीशे से भी काम करवा सकती हैं।

* लॉन्ड्री बैग

गंदे कपड़ो को स्टोर करने के लिये आप बोरी नुमा एक लॉन्ड्री बैग बना सकती हैं। यह देखने में भी बिल्कुल खराब नहीं लगेगी। ऐसा लगेगा मानों कमरे में कोई सुंदर सी चीज सजायी गई है।

* आयरन बोर्ड कवर

किसी भी आयरन बोर्ड को पुरानी बेड शीट से कवर करना एक बहुत ही अच्छा आइडिया हो सकता है। कोई भी कॉटन की बेड शीट ले और फिर उसे बोर्ड पर पिन लगा कर फंसा दें। अगर हो सके तो गहरे रंग की बेड शीट का भी प्रयोग कर सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com