इस दीवाली घर को सजाए इन तरीकों से

By: Ankur Mundra Wed, 11 Oct 2017 12:55:40

इस दीवाली घर को सजाए इन तरीकों से

दीपावली रोशनी और खुशियो का त्योहार है, जिसमे हम सभी अपने-अपने घरो की साफ़ सफाई करते है और उन्हें अच्छे से सजाते है। सारी सजावट के बाद भी हर किसी को लगता है की कही कुछ छूट गया जिससे घर को और अच्छा सजाया जा सकता था। दीवाली की सजावट में ज्यादातर कैंडल्स, फूल, दीए, वंदनवार, रंगोली, लाइटिंग, मोटिफ्स एवं फ्लोटिंग कैंडल्स को यूज करने के साथ-साथ आप इंटीरियर में रंग-बिरंगे कुशन, पर्दे, प्लांट्स और रंग-बिरंगी इलैक्ट्रिक झालरें भी यूज करके घर को खूबसूरत बना सकती हैं। आइये जानते हैं और किस तरह आप अपने घर को सजा सकते हैं।

diwali 2017,decorate home for diwali,diwali,diwali special,diwali special 2017 ,दीवाली, घर को सजाने के सुझाव

# बेड कवर्स के नए पैटर्न्स :

आजकल बाजार में कई रंगो से बने बेड शीट और स्ट्राइप पैटर्न बहुत पसंद किये जा रहे है । आप स्काई ब्लू , पिंक, माव और ब्राउन रंगो का चुनाव कर सकती है । इस समय स्ट्राइप पैटर्न की ट्रेडिशनल बेडशीट बाजारों में बहुत बिक रही है।

diwali 2017,decorate home for diwali,diwali,diwali special,diwali special 2017 ,दीवाली, घर को सजाने के सुझाव

# फूलों से महकाएं :

फूल आपके घर को तो सजाएंगे ही, साथ ही सारा दिन महकता हुआ भी रखेंगे। आप चाहें तो पानी के टब से लेकर थाली तक में इन फूलों को सजा सकती हैं। चाहें तो स्टील के प्लैटर के किनारे पर ताजा फूल रखें और फिर मिठाइयां सजा दें या फिर बेंत की टोकरी लेकर उसमें नीचे फूल सजा कर तथा ऊपर अलग-अलग तरह की ढेर सारी चॉकलेट्स भर कर मेज पर रख सकती हैं।

diwali 2017,decorate home for diwali,diwali,diwali special,diwali special 2017 ,दीवाली, घर को सजाने के सुझाव

# दिवार कलर्स कराये :

अधिकतर लोगो का मूड डार्क रंगो से खराब हो जाता है और हल्के रंगो से दिल खुश हो जाता है इसलिए अगर आप दिवार पेंट करने की सोच रहे हो तो पेस्टल कलर्स का ही इस्तेमाल करे। हल्का कलर्स से घर में सनलाइट की कमी नही होगी।

diwali 2017,decorate home for diwali,diwali,diwali special,diwali special 2017 ,दीवाली, घर को सजाने के सुझाव

# रंगोली एवं वंदनवार :

बिना रंगोली के दीवाली अधूरी है। रंगोली बनाने के लिए आप कलई का सफेद रंग, गेरू का लाल रंग, पीली मिट्टी का पीला रंग तथा रंग-बिरंगे गुलाल इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आपको रंगोली बनानी नहीं आती है, तो आप रैडीमेड रंगोली के स्टिकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर स्टैंसिल से भी रंगोली बना सकती हैं। आप इसे फूलों एवं कैंडल्स या दीए से सजा सकती हैं।

diwali 2017,decorate home for diwali,diwali,diwali special,diwali special 2017 ,दीवाली, घर को सजाने के सुझाव

# दीयों का इस्तेमाल :

दिवाली में घर की रौनक को बढ़ाने में दिए बहुत मदद करते हैं और रंग-बिरंगे दिए देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। जब इन्हें घर के हर कोने में और हर जगह रखकर इन्हें जलाया जाता हैं तो ये और भी अच्छे लगते हैं| इन्हें सजाने के लिये आप अपनी कला कर इस्तमाल कर सकती हैं। जैसे की दियो पर रंग बिरंगे कलर करके आप उन्हें फूलो से सजाये व् उन्हें जलाएं। वह दिवाली के अवसर पर बहुत ही सुंदर व आकर्षित लगते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com