पानी की टंकी साफ़ करने के तरीके

By: Megha Sat, 03 June 2017 2:20:33

पानी की टंकी साफ़ करने के तरीके

पानी की बचत करना सबके लिए जरूरी है I पानी न होने से हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है I इसलिए पानी को किसी बर्तन मे या टंकी मे भरकर रखते है I टंकी का प्रयोग करने से कई दिनों तक पानी को एकत्रित करके रख सकते है I लेकिन कभी कभी टंकी की सफाई करना भी जरूरी होता है इसलिए न जाने कितने तरीको को अपनाकर टंकी की सफाई की जा सकती है I यहाँ हम आपको टंकी की सफाई के कुछ आसन तरीके बतायेंगे.........

tips to clean water tank,water tanks,cleaning of water tanks

1.सबसे पहले सफाई करने के लिए वोल्व को बंद कर दे।

2. इसके बाद सफाई करने के लिए कपडा, मग और फिटकरी की गोलिया लेकर टंकी के अन्दर प्रवेश करे।

3. स्कूप की सहायता से बचे पानी को निकाल ले। और एक कपडे से बाहर जाते हुए पाइप के अन्दर उसे फंसा दे जिससे पानी का प्रवाह रोका जा सके।

4.पानी की टंकी को साफ़ करने के ब्रश की सहायता से अच्छे से रगडकर साफ़ करे।

5. टंकी की अंदरूनी सतह को कपडे की सहयता से साफ़ करे।

6. अब टैंक हो चूका है इसके बाद इसमें फिटकरी की गोलिया दाल दे जिससे अपनी गन्दा न हो पाए।

7. अब उस कपडे को भी हटा दे जिसे पानी के प्रवाह को रोकने के लिए लगाया था।

8. साफ़ रखने के लिए टंकी पर कोई साफ़ सा कपडा लगा कर उसे अच्छे से कवर कर दे या ढक्क्न लगा दे। अन्यथा टंकी फिर से गन्दी हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com