चांदी के गहने करें घर पर ही साफ़ इन आसान तरीको से
By: Kratika Wed, 27 Sept 2017 3:46:11
चांदी हो या सोना सभी का अपनी-अपनी जगह ख़ास महत्त्व होता है। हर घर में चांदी का कोई न कोई बर्तन तो रहता ही है चाहे वो दैनिक काम के हो या मंदिर के बर्तन हो। चांदी के बर्तन हो या फिर गहने, ये कुछ समय बाद अपनी चमक खोने लगते है। चांदी एक ऐसा धातु है जो अन्य धातुओं की तुलना से बहुत नाजुक होती है जिसके कारण इस पर दाग-धब्बे और खरोंच आसानी से पड़ जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग इसे साफ करवाने के लिए दुकानदार के पास जाते है जिससे की पैसों की भी बर्बादी होती है। अगर आप पैसों की बचत करना चाहती है तो घर में भी चांदी को आसानी से साफ किया जा सकता है। आइये हम बताते हैं आपको किस तरह।
#टूथपेस्ट : चांदी को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चांदी पर ब्रश की मदद से टूथपेस्ट लगाएं और उसके बाद इसे गरम पानी में डालें। झाग बनने तक इंतजार करें, उसके बाद इसे बाहर निकालकर पोंछ लें।
# दही : इसको साफ करने के लिए थोड़ा खट्टा दही लें और इस दही में कुछ देर के लिए अपने चाँदी के गहनों को डाल दें। कुछ देर बाद इन पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी और ये गहने चमक उठेंगे।
# एल्युमिनियम फॉयल : 1 लीटर पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडे को अच्छी तरह घोल लें। उसके बाद जो भी चांदी की चीज आपके पास हो उसे पानी में डाल दें। फॉयल पेपर की मदद से इन्हें अच्छी से रगड़ लें। आपके चांदी के बर्तन और गहने चमक उठेंगे।
# सिरका : एक कप सिरके में एक चम्मच नमक डालकर उसे अच्छे से मिला लें। उसके बाद इस लेप को चांदी की एक्सेसरीज पर लगाकर उसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद उसे गर्म पानी से धोकर मुलायम कपड़े से पोंछ लें।
# आलू : चांदी के गहनों को साफ करने के लिए आलू एक अच्छा उपाय है। चांदी के गहनों को साफ करने के लिए थोड़े आलू लें अब इन्हे उबाल लें। अब इन उबले हुए आलू के पानी में इन गहनों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें। थोड़ी देर बाद इन्हें निकाल कर हलके ब्रश से साफ कर लें। गहने चमकने लगेंगे।
# टोमैटो सॉस : टोमैटो सॉस की मदद से भी चांदी की चीजों को साफ किया जा सकता है। अगर आपको ज्यादा चमक चाहिए तो आप चांदी की चीजों पर कुछ देर के लिए सॉस लगे रहने दें, बाद में कपड़े की मदद से साफ कर लें।
# अमोनिया : चांदी के गहने चमकाने के लिए 1 चम्मच गरम पानी में 1 चम्मच अमोनिया डाल कर इसमें गहनों को भिगो दें। कुछ देर बाद इन्हें निकाल कर हल्का ब्रश करें। इससे चांदी के गहनों की चमक वापस आ जाएगी।
# हैंड सेनेटाइजर : हैंड सेनेटाइजर सिर्फ हाथों के कीटाणुओं को मारने के लिए नहीं बल्कि चांदी को चमकाने के लिए भी बहुत काम आता है।