प्लास्टिक के डिब्बों को साफ करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

By: Ankur Tue, 28 Nov 2017 11:34:34

प्लास्टिक के डिब्बों को साफ करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

आज के समय में बहुत कम लोग ही ऐसे होंगे जो धातु के टिफिन या कंटेनर का इस्तेमाल करते होंगे। आज के समय में लोगों के रहने का तरीका बदल चुका है। ज्यादातर लोग प्लास्टिक के कंटेनर और टिफिन का ही इस्तेमाल करते हैं। एक ओर जहां इन प्लास्टिक के कंटेनर्स को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना अपेक्षाकृत आसान है वहीं इन्हें आसानी से साफ भी किया जा सकता है। आजकल बाजार में ऐसे कंटेनर भी आ गए हैं जिन्हें माइक्रोवेव में भी रखा जा सकता है। इनमें खाना फ्रेश बना रहता है और साथ ही यह देखने में काफी आकर्षक भी होते हैं। हालांकि प्लास्टिक के कंटेनर का इस्तेमाल बहुत लंबे समय तक नहीं करना चाहिए साथ ही इनकी सफाई का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए, वरना ये नुकसानदेह हो सकते हैं। आइये आज हम आपको बताते हैं की किस तरह से प्लास्टिक के डिब्बों की सफाई करें।

* अगर आपको लग रहा है कि आपके कंटेनर से प्लास्टिक की बदबू आ रही है तो एक बाल्टी में गर्म पानी भर लीजिए। इसमें तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। अपने कंटेनर्स को बाल्टी में भरे पानी में डाल दीजिए।

* अगर आपके प्लास्टिक के डिब्बों पर जिद्दी दाग हैं तो उन्हें साफ करने के लिए क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा रहेगा। दाग लगे डिब्बों को ब्लीच के इस मिश्रण में डालें। कुछ देर बाद इन्हें निकालकर साबुन से धो लें। दाग दूर हो जाएंगे

* अगर आप नहीं चाहते कि प्लास्टिक के डिब्बों से बदबू आए तो एक बात का ख्याल हमेशा रखें कि इनमें लंबे समय तक खाना न रखें। साथ ही हर कंटेनर माइक्रोवेव फ्रेंडली हो, यह जरूरी नहीं। ऐसे में बिना जांचें इन्हें माइक्रोवेव में न रखें।

tips to clean plastic container,box,household tips ,प्लास्टिक के डिब्बों को साफ करने के टिप्स

* बड़े से न्यूजपेपर के टुकड़े को मोड़ कर प्लास्टिक कंटेनर में भर कर रख दीजिये। दूसरे दिन न्यूजपेपर को निकाल कर डिब्बे को गरम पानी से धो लीजिये। इससे उसमें से आने वाली महक खतम हो जाएगी।

* प्लास्टिक कंटेनर को अच्छी तरह से साफ करने और उसमें से बदबू दूर करने के लिये ताजे नींबू का प्रयोग करें। नींबू के छिलके से कंटेनर को रगड़ कर साफ करें। इससे दाग हल्का हो जाता है।

* बदबूदार प्लास्टिक के डिब्बे को साफ करने के लिये उसमें कॉफी पाउडर चाहे तो सूखा या गीला कर के रखें। कॉफी पाउडर को कंटेनर में ही रहने दें। हो सके तो कॉफी को पूरे डिब्बे के अदंर रगड़ दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com