दीवाली की साफ़ सफाई में कुछ इस तरह करें घर के शीशों की सफाई
By: Ankur Mundra Thu, 12 Oct 2017 1:25:34
दीवाली कि सफाई अपने अंतिम स्वरुप में आने लगी हैं। कई घरों के अंदर की सफाई पूरी हो चुकी हैं। अब वे बाहर की और खिड़की दरवाजों कि सफाई में लग गए हैं। घर में शीशे का बड़ा ही अहम महत्व होता है। यह न रहें तो आप अपने आप से वंचित रह जाएंगे, इसलिए शीशे को साफ-सुथरा रखना बहुत ही जरुरी है। दाग-धब्बे लगे हुए शीशे न केवल देखने में ही खराब लगते हैं बल्कि उसमें शकल देखने का मन भी नहीं करता। ऐसे में अगर आप शीशा साफ करने का आसान और किफायती तरीका जानना चाहते हैं तो ये उपाय आजमाएं।
# कागज से करें साफ :
कपड़े से शीशे में मौजूद नमी को पोछना मुश्किल है इसलिए कागज से शीशे को अच्छी तरह साफ किया जा सकता है। यह शीशे पर जमा नमीं सोख लेता है जिससे शीशा साफ व चमकदार हो जाता है।
# संतरा :
इस फ्रूट का प्रयोग सफाई करने के लिये किया जा सकता है। सूखा छिलका लीजिये और उसे मिक्सर में पीस लीजिये और उसमें सिरका मिला दीजिये और फिर इससे शीशा साफ कीजिये।
# टेलकम पाउडर :
शीशे को पानी से पोछने के बजाय टेलकम पाउडर छिड़ककर इसे पोछने से यह जल्दी साफ हो जाता है और इसपर दाग भी नहीं पड़ते हैं। इसके बाद थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और फिर ही इसे छुएं, नहीं तो उंगलियों के निशान पड़ सकते हैं।
# पोलिश रिमूवर :
शीशे की सफाई करने के लिए सबसे पहले शीशे पर लगा हुआ लेबल या स्टीकर, सिरके, नेल पॉलिश रिमूवर और परफ्यूम के दा्रा साफ कर लेना चाहिये। कोशिश करनी चाहिये कि शीशे पर बिंदी आदि न चिपकाएं वरना उस पर दाग पड़ जाता है।
# शेविंग फॉम और टूथब्रश :
अगर आप शीशे पर चिपका हुआ कोई चिपचिपा पदार्थ देखें, तो उसे शेविंग फॉम और टूथब्रश की मदद से रगड़ कर साफ करें।
# व्हाइट वेनेगर :
गुनगुने पाने में एक चम्मच व्हाइट वेनेगर डालकर इससे शीशे को साफ करें और फिर कागज से शीशा साफ करें।
# एल्कोहल :
शीशे पर लगे पक्के या पुराने दाग को साफ करने के लिए उसपर एल्कोहल छिड़ककर कपड़े से शीशा पोछें, दाग छूमंतर होंगे।