बाथरूम चमकेगा मिनटों में अपनाकर इन घरेलू नुस्खो से

By: Ankur Sun, 10 Dec 2017 12:57:45

बाथरूम चमकेगा मिनटों में अपनाकर इन घरेलू नुस्खो से

पूरे घर में बाथरूम ही एक ऐसा हिस्सा हैं, जहां साफ-सफाई की सबसे ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि पानी के ज्यादा इस्तेमाल की वजह से वहां चिकनाई औऱ कालिख जमा हो जाती हैं जिससे फर्श और, दीवारे दोनों ही गंदी लगती है। बाथरूम, बाथटब, वॉश बेसिन, वॉटर टेप, फर्श पर पड़े पीले धब्बे, जंग और पानी से पड़ने वाले सफेद दाग-धब्बों को मिटाना। इन भद्दे दिखने वाले धब्बों को न हटाया जाएं तो पूरा घर गंदा सा लगता है और बीमारियां फैलने का भी खतरा रहता है। हालांकि इन्हें हटाने के लिए बाजार में बहुत सारे उत्पाद उपलब्ध हैं लेकिन कई बार इन महंगे उत्पादों के इस्तेमाल से भी यह जिद्दी धाग साफ नहीं होते। घर पर अचानक कोई मेहमान आ जाएं तो गंदे बाथरूम पर पड़े निशानों को देखकर खुद को बड़ी शर्मिंदगी महसूस होने लगती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तरह से आप अपने बाथरूम को चमकदार बना सकती हैं।

* बाथटब से पानी के सफेद दाग और जंग के निशान दूर करने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें। दाग-धब्बों वाली जगह पर हाइड्रोजन स्प्रे छिड़कें और 30 से 45 मिनटों के लिए ऐसा ही छोड़ दें। उसके बाद गर्म पानी से धो लें।

* बाथटब के सिंक या किचन सिंक को चमकाने के लिए उस पर सोडा (वॉटर सोडा) डालें। कुछ मिनटों के बाद उस पर सिरका डालें और ब्रश के साथ अच्छे से रगड़कर और गर्म पानी डालें। सिंक चमक उठेगा। फर्श पर कहीं जंग लगा हो तो यही तरीका अपनाएं।

* टाइल्स के बीच फंसी मिट्टी, काले-धब्बों को साफ करने के लिए सफेद पैराफिन मोमबत्ती का इस्तेमाल करें। मोमबत्ती की कुंद को टाइल्स की लाइनों पर रगड़ें। बेकिंग सोडे को टूथब्रश की मदद से टाइलों के कौनों पर रगड़ें। बाद में टाइल्स को गर्म पानी से धो लें। फर्श और दीवारें एक बार फिर चमकने लगेंगे।

tips to clean bathroom,household tips,simple household tips ,बाथरूम

* साइट्रिक एसिड भी पीले दागों को हटाने में कारगर साबित होता है। यह बाजार में आसानी से मिल जाता है और यह ज्यादा महंगा भी नहीं है। एक कप पानी में एक पैकेट साइट्रिक एसिड घोलें और इस घोल को स्पंज की मदद से पीले धब्बों पर 20 मिनट लगा रहने दें और बाद में गर्म पानी से धो लें। दाग साफ हो जाएंगे।

* कैल्शियम-लाइम हटाने वाले क्लीनर को शावर हेड पर स्प्रे किया जा सकता है। इससे जमे हुए पानी को हटाने में मदद मिलती है और इससे शॉवर से आने वाला पानी तेज होता है। अच्छे परिणाम के लिए शॉवर लेने के बाद कभी-कभी स्प्रे कर दें।

* फफूंद का सबसे बड़ा दुश्मन ब्लीच होता है। ब्लीच की थोड़ी सी मात्रा से भी फफूंद को बिना रगड़े भी हटाया जा सकता है।

* एक कटोरे में बेकिंग सोडा और साइट्रिक एसिड को मिलाएं। दूसरे कटोरे में सिरका और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिक्स करें। फिर सूखे मिश्रण में तरल घोल बूंद-बूंद करके डालें। साथ ही तेल मिक्स करके उस मिश्रण को छोटी- छोटी गेंदों का रूप दें। टायलेट बाउल साफ करने से पहले इस गेंद को बाउल में 6 घंटें तक पड़ा रहने दें। बाद में ब्रश से साफ कर लें। आप इस सामग्री को काचं के जार में सुरक्षित करके रख सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com