लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल करें कुछ इस तरह, चलेगा सालोंसाल

By: Priyanka Thu, 06 Feb 2020 1:46:47

लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल करें कुछ इस तरह, चलेगा सालोंसाल

लकड़ी का फर्नीचर घर को शोभा बढ़ा देता है लेकिन लकड़ी के फर्नीचर की खास देखभाल करनी पड़ता है। दरअसल, लकड़ी में दीमक लग जाता है, जिससे धीरे-धीरे सारा फर्नीचर खराब होने लगता है। वहीं नमी के चलते लड़की का फर्नीचर फूल जाता है, इससे ड्रॉर खोलने और बंद करने में दिक्कत होती है। इसलिए फर्नीचर के कोनों, उसके निचले और पिछले भागों को महीने में कम से कम एक बार जरूर साफ करना चाहिए। अगर आप भी मानसून में अपने लड़की के फर्नीचर को दीमक या खराब होने से बचाए रखना चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने लड़की के फर्नीचर को सालो-साल नया बनाकर रख सकते हैं।

how to take care of wooden furniture,tips to take care of wooden furniture,household tips,home  decor tips,wood furniture ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, वुड फर्नीचर,ऐसे करें लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल

प्रति माह सफाई

अगर आपने लकड़ी का फर्नीचर खरीदा है तो कुछ ही समय बाद उसमें दीमक और खटमल अपना घर बनाने लगते है। फर्नीचर को इनसे बचाने के लिए प्रति माह गुनगुने पानी में थोड़ा सा डिटर्जेंट डालकर सफाई करते रहे। इसके आपका फर्नीचर अच्छा रहेगा। ऐसे में हर दो हफ्ते बाद लक्ष्मण रेखा या लिक्विड कीटनाशकों का प्रयोग करते रहना चाहिए। इससे फर्नीचर में लगने वाले जंतुओं से छुटकारा मिलेगा।

सेफ जगह पर रखें

ड़की के फर्नीचर को सेफ जगह पर रखें, जहां बारिश की बूंदे उन तक न पहुंच पाएं क्योंकि गीले होने की वजह से फर्नीचर फूल सकता हैं। बारिश के मौसम में नमी के कारण भी फर्नीचर फूलने लगता है। नमी को सूखाने के लिए सूखे नीम के पत्तों का इस्तेमाल करें।

पॉलिश या पेंट

अपने फर्नीचर को पॉलिश या पेंट करवाते रहे। इससे फर्नीचर नमी से बचा रहेगा। इसी तरह घर के खिड़की-दरवाजे लकड़ी के है तो समय-समय पर उन्हें ऑयलिंग करते रहे। ऐसा करने से उनमें किसी तरह का दीमक नहीं लगेगा।

how to take care of wooden furniture,tips to take care of wooden furniture,household tips,home  decor tips,wood furniture ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, वुड फर्नीचर,ऐसे करें लकड़ी के फर्नीचर की देखभाल

वॉशर

बरसात में फर्श की नमी के कारण फर्नीचर के लेग भी नमी के संपर्क में आ सकता है। उसे रोकने के लिए लेग के नीचे वॉशर लगाएं। लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए गीले कपड़े के बजाए साफ, सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। मानसून में घर की मरम्मत करवाने से बचें। दरअसल, बरसात में नमी का स्तर ज्यादा होता है। ऐसे में पेंटिंग या पॉलिशिंग ठीक नहीं है क्योंकि इससे लकड़ी का फर्नीचर खराब हो सकता है।

इनका करें प्रयोग

पॉलिश करने से पूर्व गर्म पानी में सिरका या नींबू का रस डालकर फर्नीचर की साफ-सफाई करें। फर्नीचर और घरों के दरवाजों में पड़ी दरारों को भरने के लिए लकड़ी के बुरादे में फेविकोल मिक्स करके लगाएँ और फिर से पॉलिश करें। कभी कभार तारपीन के तेल में सिरका मिला लें। घर पर तैयार की गई यह पॉलिश भी बहुपयोगी है। इससे फर्नीचर में होनेवाले जीव-जंतुओं से आपको छुटकारा मिलेगा।फर्नीचर पर लगे दाग-धब्बों को नींबू के छिलके या जैतून के तेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com