घर और किचन से गंदी बदबू दूर करने के घरेलू तरीके

By: Hema Sat, 31 Mar 2018 12:26:17

घर और किचन से गंदी बदबू दूर करने के घरेलू तरीके

क्या आपके रसोई घर से खाना बनाने के बाद बदबू नहीं निकलती है लेकिन आपको चिंता करने की बात नहीं है। बस आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। रसोई घर से गंदी बदबू को निकालने के लिए आपको अपने घर के घरेलू उपाय करने होंगे जिससे आप इस चिंता के पूरी तरह से मुक्त हो पायेंगी। इस लेख में हम अपको यहीं बताने जा रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि,मसालों का इस्तेमाल खाने में करने से उनमें स्वाद आ जाता है लेकिन पूरे घर में उनकी महक भर जाती है, खासकर रसोई घर में। थोड़ी देर तक यह महक अच्छी लगती है लेकिन थोड़ी देर बाद, दुर्गंध में बदल जाती है। हर किसी को अपना घर साफ. सुथरा और महकता हुआ अच्छा लगता है, लेकिन कई घर ऐसे होते हैं जहां पर भीनी-भीनी बदबू आती रहती है। आज हम आपको यही बताने जा रहें हैं। कई बार तो घर में बदबू के कारण जी मिचलाने लगता है। ऐसे में खाना बनाने के बाद, महक को भगाने के लिए अपनाएं कुछ टिप्स-

1. टोस्ट से भगाएं बदबू:- आपको सुनकर अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सही बात है कि टोस्ट की महक से किचेन की बदबू दूर भाग जाती है। इसके लिए आपको एक टोस्ट को निकालकर किचेन में यूं ही खुला छोड़ देना है।

2. संतरे के छिलके का पानी:- एक कटोरे में एक कप पानी लें और इसे धीमी आंच पर गर्म करें। इस पानी में संतरे के छिलके मिला दें। इसे दो मिनट के लिए उबलने दें और इसमें दालचीनी मिला दें। आप चाहें तो इलायची भी मिला सकती हैं। इस पानी से रसोई की बदबू दूर भाग जाएगी।

3. बेकिंग सोडा:- बेकिंग सोडा को बदबू भगाने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको खाना बनाने वाली जगह पर बेकिंग सोडा छिडक़ देना चाहिए, ताकि बदबू न भरें। इससे जलने की दुर्गंध भी नहीं आती है।

4. नींबू पानी:- फ्रिज में बदबू आने लगी हो या किचेन में, नींबू पानी से भरा कटोरा रख दें, बदबू तुरंत दूर भाग जाएगी।

5. धुआं भगाये सिरका:- सिरका के इस्तेमाल से किचेन की बदबू दूर भाग जाती है। पोंछा लगाते समय सफेद सिरका की दो बूंद डाल लें और उससे ही प्लेटफॉर्म को साफ करें।

6. सुगर सोप:- सी फूड बनाने के बाद बदबू हाथों और रसोई दोनों से आने लगती है। ऐसे में सुगर सोप से हाथों को धुल लें और रसोई में भी उसे रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।

household tips,bad odor,kitchen,house ,किचन से गंदी बदबू,घर में गंदी बदबू

बदबू से बचने के उपाएं:-

1. रोजना कूडा़ फेके:- किचन से बदबू हटाने का एक तरीका यह है कि आप वहां के कूड़े को रोज बाहर फेके। यदि किचन का कूडा़ एक दिन का भी होगा तो भी उसमें से बदबू आएगी।

2. बंद डस्टबिन का प्रयोग:- इससे कोई फरक नहीं पड़ता कि आप डस्टबिन को घर के किस कोने में रखती हैं, बस कोशिश करें कि वह बंद वाला डस्टबिन होना चाहिये।

3.बंद लॉन्ड्री बैग का प्रयोग:- अपने गंदे कपडों को ऐसे ही बाथरूम में ना रखें बल्कि उसे बंद या जिप लगे लॉन्ड्री बैग में रखें जिससे उसमें से बदबू बाहर ना आए।

4. भोजन को खुला ना छोड़े:- किचन से बदबू ना आए इसके लिये आप को हर भोजन को ढंक कर रखना चाहिये। यदि महक आने लगे तो किचन का एक्जॉस्ट फैन ऑन कर दें।

5. बाथरूम को हमेशा सूखा रखें:- यदि बाथरूम गीला रहेगा तो उसमें से बदबू आने लगेगी, तो ऐसे में हमेशा बाथरूम का पानी जाडू से निकाल दें और सारी खिड़कियां खोल दें जिससे वह हमेशा फ्रेश रहे।

6. खूशबूदार फिनाइल का प्रयोग करें:- साधारण फिनाइल और साबुन इस्तमाल करने की बजाए कोई महकदार या फलेवर वाला फिनाइल प्रयोग करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com