पुरानी और बेकार पड़ी वस्तुओं से कुछ इस तरह सजाए अपना आशियाना

By: Hema Tue, 20 Mar 2018 5:34:58

पुरानी और बेकार पड़ी वस्तुओं से कुछ इस तरह सजाए अपना आशियाना

आप अपने घर को सजाने के लिए बाजार से मंहगी-मंहगी बस्तुओं को लाना पंसद करते हैं। आपको काफी मोटी रकम अपने पर्स में रखनी पड़ती है तभी आप अपने घर को सुंदरता से सजा सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर के पुराने और बेकार सामान से भी घर को नया रूप दे सकते हैं। आज की बढ़ती महंगाई के अनुसार हर बार कुछ नया खरीदना संभव नहीं हो पाता, ऐसे में ये उपाय आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले घर में अच्छी तरह अपनी नजर दौड़ाइये ताकि आपको ये पता चल जाए कि आपके घर में ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

household tips,decoration tips,home decoration tips,decorate house with waste material ,हाउसहोल्ड टिप्स

पुरानी कांच की बोतलें :- पुरानी कांच की बोतलों को हम अक्सर फेंक देते हैं पर आप चाहें तो इनका इस्तेमाल घर सजाने के लिए कर सकते हैं। पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस्तेमाल फ्लावर पॉट की तरह कर सकते हैं।

household tips,decoration tips,home decoration tips,decorate house with waste material ,हाउसहोल्ड टिप्स

पुरानी दराज :- अगर आपके घर में कोई पुरानी दराज है जो स्टोर रूप में बेकार पड़ी हुई उस बेकार दराज को बाहर निकालने का समय आ गया है, आप चाहें तो उसका इस्तेमाल कॉर्नर के रूप में कर सकते हैं, बेकार पड़े फूलदान और एंटीक चीजों को साफ करके और थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्हें इन दराजों पर सजा सकते हैं।

household tips,decoration tips,home decoration tips,decorate house with waste material ,हाउसहोल्ड टिप्स

पुराने बैग :- पुराने हो चुके बैग फेंके नहीं बल्कि इन्हें नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं आप चाहें तो इसे डेकोरेट करने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप चाहें तो ढेर सारे बैग लेकर इनकी मदद से वर्टिकल गार्डन भी तैयार कर सकते हैं।

household tips,decoration tips,home decoration tips,decorate house with waste material ,हाउसहोल्ड टिप्स

पुराने बक्से :- भले ही अब कोई पुराने और भारी बक्से इस्तेमाल नहीं करता हो लेकिन आप चाहें तो घर को नया लुक देने के लिए पुराने बक्सों को प्रयोग में ला सकते हैं, पुराने बक्सों पर पेंटिंग करके उन्हें घर के कोने में सजा सकते हैं या फिर मैटल वर्क कराकर भी इसे आकर्षक लुक दे सकते हैं।

household tips,decoration tips,home decoration tips,decorate house with waste material ,हाउसहोल्ड टिप्स

पुराने टायर :- गाड़ीयों के पुराने टायर जब भी चेंज कराएं तो उन्हें कहीं फेंकने के बजाय अपने साथ घर लेते आएं, इसका इस्तेमाल आप अपने गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए कर सकते हैं। इन टायरों को गाढ़े और चटक रंगों से रंग दें और इनके बीच में मिट्टी भरकर इनमें फूलों वाले पौधे लगाएं, आप इन्हें कवर कराकर सोफे की तरह लॉबी या बैकयॉर्ड में भी रख सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com