घर में छिपकलियों का रहता है आना जाना तो करे ये घरेलू उपाय, मिलेगा छुटकारा

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 6:11:48

घर में छिपकलियों का रहता है आना जाना तो करे ये घरेलू उपाय, मिलेगा छुटकारा

अक्सर हमारे घरों में बिन बुलाये मेहमान आ जाते हैं जिनमें से एक है छिपकली। छिपकली एक ऐसा जानवर है जो घरों में आसानी से मिल जाता हैं और घर की दीवारों पर घूमती हुई दिखाई देती हैं। हालाँकि छिपकली घर में रहने वाली मक्खियों और कीड़ों से छुटकारा दिलाती है परंतु यह घर की सुन्दरता को घटाती है और इनसे अगर जल्द छुटकारा ना पाया जाए तो इनकी संख्या बढती जाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ घरेलू नुस्खे जो आपके घर को छिपकली से निजात दिलाये। तो आइये जानते हैं उन नुस्खों के बारे में।

* अंडे के छिलके : छिपकलियाँ अंडे के छिलकों की गंध से दूर भागती हैं। दरवाजों तथा खिड़कियों और घर में एनी स्थानों पर अंडे के छिलके रख देने से छिपकली घर के अंदर नहीं घुसती।

* लहसुन : छिपकली लहसुन की गंध से भी दूर भागती हैं। छिपकलियों को घर से दूर रखने के लिए घर में लहसुन की कलियाँ टांगें या घर में लहसुन के रस का छिडकाव करें।

* कॉफ़ी और तंबाकू की छोटी गोलियाँ : कॉफ़ी तथा तंबाकू के पाउडर की छोटी छोटी छोटी गोलियाँ बनायें तथा इन्हें माचिस की तीली या टूथपिक पर चिपका दें। इन्हें अलमारियों में या ऐसे स्थान पर रख दें जहाँ छिपकली अक्सर दिखाई देती है। यह मिश्रण उनके लिए जानलेवा होता है इसलिए आपको बाद में उनके मृत शरीर को फेंकना पड़ेगा।

* प्याज़ : इन्हें प्याज़ की कसैली गंध भी पसंद नहीं होती। अत: इन्हें घर से दूर रखने के लिए प्याज के रस का छिडकाव करें।

* नेफ्थलीन बॉल्स : छिपकली को भगाने के लिए नेफ्थलीन बॉल्स का उपयोग करना भी बहुत प्रभावी होता है। इसे आप अपने किचन के शेल्फ्स, अलमारियों आदि में रख सकते हैं ताकि वहां छिपकली न पहुँच सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com