
दुनिया में शायद ही ऐसी कोई महिला होगी जिसे शॉपिंग करना पसंद नहीं हो क्योंकि महिलाओं को शॉपिंग में बड़ा आनंद मिलता हैं। और यह आनंद तब दुगना हो जाता है जब कम पैसे में ज्यादा शॉपिंग करने को मिल जाये अर्थात बड़ी बचत हो जाये। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपकी शॉपिंग को किफायती बनाये ओर एक मोटी रकम बचाए। तो आइये जानते हैं उन शॉपिंग से जुड़े इन टिप्स के बारे में।

* सबसे पहले लिस्ट बना लें :
सबसे पहले उन चीजों को एक डायरी पर लिख लें, जो आपको खरीदनी है। उन चीजों की क्वॉन्टिटी भी जरूर लिखें। यह न हो कि चाहिए दो ड्रेस और आप खरीदकर ले आएं चार ड्रेस। लिस्ट में चीजों को प्रेफरेंस के बेस पर खरीदें। अगर सारी चीजें न खरीद पाएं, तो जरूरी चीजें लें। चीजों पर कितना खर्च होगा उसे काउंट करें और उसमें से 25 प्रतिशत कम कर दें। खास ख्याल रखें कि अब जो खर्च आया है, उसी पर टिके रहें। आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे? तो इसके लिए ध्यान रखें उन दिनों चल रही सेल व ऑफर्स पर। ऐसी चीजें बजट को कम करेंगी।

* ऑनलाइन देखे प्राइस :
आपको जो सामान या चीज खरीदनी हो, उसकी जानकारी के लिए आप वेबसाइट जरूर चेक करें। इंटरनेट पर आपको अलग-अलग ब्रांड्स के प्रॉडक्ट्स की कीमत भी पता चल जाएगी। इससे आप यह भी जान पाएंगी कि कहां कौन-सा रेट चल रहा है। कौन-सी कंपनी क्या ऑफर दे रही है और कितना?

* शॉपिंग के लिए जगह डिसाइड करें :
शॉपिंग किस मार्केट से करनी है, यह पहले डिसाइड कर लें। जगह ऐसी चुनें, जहां रीजनेबल प्राइस में अच्छी चीज मिल सके। अगर आप प्लानिंग करके नहीं चलेंगी तो आप केवल एक दुकान से दूसरी दुकान पर घूमती रह जाएंगी। और आखिर में जो मिलेगा उसे खरीद लेंगी। इससे समय तो खराब होता ही है, पैसे भी वेस्ट होते हैं। सबसे अच्छा तो यह है कि उन जगहों की लिस्ट बना लें, जहां आपकी पसंद का सामान सही प्राइस में मिलता हो। उसके बाद उन जगहों में से एक को फाइनल कर लें और वहीं शॉपिंग करें।














