बेकार जींस का करें कुछ इस तरह से इस्तेमाल

By: Kratika Mon, 27 Nov 2017 3:11:00

बेकार जींस का करें कुछ इस तरह से इस्तेमाल

घर में अगर आपके वार्डरोब में पुरानी जींस का ढेर है तो इसे बेकार मत समझिए। जींस पुरानी हो गई है और उसे डंप करने की तैयारी कर रहे हैं! तो रुकें, इस जींस को फेंके नहीं बल्कि घर पर ही रिसाइकल करें। बाज़ार से जिन चीज़ों को खरीदने के लिए आप हज़ारों रुपये खर्च देते हैं उसे अपने घर पर इस पुरानी जींस से बनाएं। इसे नई स्टाइल के साथ फिर से यूज किया जा सकता है। इसके आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत भी नहीं है। आप बड़े ही स्मार्ट तरीके से पुरानी जींस का री-यूज कर सकते हैं। लेकिन हां, लोग जरूर ये सोचेंगे कि आपने उसे खरीदा है। तो आइए देखते हैं आप इन पुरानी जींस का क्या कर सकते हैं।

old jeans reuse,hacks from jeans,household tips

* ड्रेस बनाएं : आप अपनी वेस्ट या पुरानी जींस से पार्टी ड्रेस या अपने बेबी के लिए भी ड्रेस बना सकते हैं और अपने लिए नी-लेंथ ड्रेस, वेस्ट कोट या ब्लाउज़ बना सकते हैं।

* कुशन कवर बनाएं : आपके पास जितनी भी पुरानी जींस हों उन सबके लेग्स खोलकर एक-दूसरे से स्टिच कर लें। इसके बाद उसे कुशन की लेंथ के बराबर एक-दूसरे के साथ सिल लें, तैयार है आपका न्यू कुशन कवर।

* बैग बनाएं : आपने मार्केट से कई टोट्स या जींस बैग खरीदें होंगे, लेकिन इस बार अपनी पुरानी जींस से इसे घर पर ही बनाएं। इसके हैंडल भी जींस से बनाएं या किसी पुराने बैग के हैंडल इसमें लगा लें।

* नेपकिन्स : यूं तो आप नेपकिन्स बाजार से भी खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए क्यों पैसे खर्च करें जब आसानी से घर में ही यह मिल सकता है। किसी भी साइज का नेपकिन आप पुरानी जींस से तैयार कर सकते हैं।

* बेड कवर
: अगर आपको बेडरूम में कुछ हटकर कूल बेड कवर चाहिए तो इसे अपनी पुरानी जींस से बनाएं। इसे आप अगल-अगल कलर की पुरानी जींस को जोड़ कर बनाएं इससे ये और भी कूल लगेगी।

* होम डेकॉर : आपके घर में ऐसे कई सामान होते हैं, जिस पर आपको एक्सपेरिमेंट ज़रूर करना चाहिए। जैसे पेन स्टैंड, डोर मैट, टेबल मैट, फ्लोर कुशन्स, पूफ्स , चेयर कवर, कोस्टर्स और ऑर्गनाइज़। बस जींस को इनकी शेप के हिसाब से काटे और स्टिच कर लें।

* ईयरिंग्स और नेकलेस
: लड़कियों के पास जितनी एक्सेसरीज हो उतना कम है। इन डेनिम जींस से आप तरह-तरह के ईयरिंग्स और नेकलेस बना सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com