इन आसान तरीकों से होगी प्लास्टिक के बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग की सफाई

By: Priyanka Thu, 28 May 2020 4:34:20

इन आसान तरीकों से होगी प्लास्टिक के बर्तनों पर लगे जिद्दी दाग की सफाई

इन दिनों लोगों को प्लास्टिक के बर्तन काफी आकर्षित कर रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक प्लास्टिक के टिफिन, बॉटल जैसे कई बर्तन इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा अमूमन सभी के घरों में नाश्ते का सूखा सामान भरने के लिए प्लास्टिक के डिब्बे व बर्तन होते ही है। कई बार इन प्लास्टिक के बर्तनों में खाने की महक आने लगती है जो धोने पर भी नहीं जाती तो कई बार ये पीले पड़ जाते है और इनमे दाग भी लग जाते हैं।यदि आप भी प्लास्टिक के बर्तनों से आने वाली खाने की महक और इनमें लगे दाग-धब्बों से परेशान है। तो आइए, जानते हैं इन्हें छुड़ाने के कारगर घरेलू टिप्स -

stains on plastic utensils,plastic utensils,tips to remove stains,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, प्लास्टिक के बर्तनों पर लगें जिद्दी दाग साफ़ करने का तरीका

बेकिंग सोडा

प्‍लास्टिक कंटेनर्स या डिब्‍बों को ज्‍यादा इस्‍तेमाल करनें के बाद उनका रंग तो फीका पड़ ही जाता है साथ उनमें से अजीब सी महक आने लगती हैं। अगर आपको लगता है कि आपके किचन कंटेनर्स में से बदबू आ रही है तो एक बाल्टी में गर्म पानी भर लीजिए। इसमें तीन चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। अब अपने कंटेनर्स को बाल्टी में डुबो दीलिए। इस बात का ध्‍यान रखिएगा कि कंटेनर्स पानी में पूरी तरह से डूब गए हों। कंटेनर्स को लगभग आधे घंटे के लिए पानी में डुबोकर ही रखें। आधे घंटे बाद उन्हें बाहर निकालकर साफ पानी से धो लें।

सिरका

प्लास्टिक के बर्तन से दाग और महक हटाने के लिए आप सिरका का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको पानी में सिरके को मिलाकर बर्तन पर डालकर कुछ देर के लिए छोड़ना होगा। कुछ देर बाद इसे स्क्रब से रगड़कर साफ करें। ऐसा करने से आपके बर्तन से बदबू भी चली जाएगी और साथ ही यह चमकदार भी लगेगा।

लिक्विड क्लोरीन ब्लीच

ब्लीच कपड़ों के साथ-साथ बर्तनों के दाग भी छुड़ाने में मददगार है। लिक्विड क्लोरीन ब्लीच की मदद से प्लास्टिक के बर्तनों को धोएं। इससे दाग आसानी से छुट जाएंगे और उनकी गंध भी गायब हो जाएंगी।

stains on plastic utensils,plastic utensils,tips to remove stains,household tips,home decor tips ,हाउसहोल्ड टिप्स, होम डेकोर टिप्स, प्लास्टिक के बर्तनों पर लगें जिद्दी दाग साफ़ करने का तरीका

न्यूजपेपर से पोछें

न्‍यूजपेपर को पढ़ने के बाद आप घर के काम में भी उसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। वैसे तो न्‍यूजपेपर बहुत कुछ हो सकता है मगर आज आप को बताएंगे कि आप न्‍यूजपेपर से प्‍लास्टिक कंटेनर्स गंदा होने से कैसे बचा सकती हैं। इसके लिए आपको बड़े से न्‍यूजपेपर के टुकड़े को मोड़ कर प्‍लास्‍टिक कंटेनर में भर कर रख देना होगा । दूसरे दिन न्‍यूजपेपर को निकाल कर डिब्‍बे को गरम पानी से धो लीजिये। इससे उसमें से आने वाली महक खतम हो जाएगी।

कॉफी

बदबूदार प्लास्टिक के बर्तनों को साफ करने के लिये आप कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए कॉफी पाउडर को बर्तन पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद बर्तन को रगड़ें। ऐसा करने से आपके बर्तन चमक उठेंगे और उनमें से आने वाली गंदी स्मेल भी दूर हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com