HOUSEHOLD TIPS : छोटी-छोटी मगर काम की बातें, जानिए

By: Kratika Tue, 26 Sept 2017 12:37:14

HOUSEHOLD TIPS : छोटी-छोटी मगर काम की बातें, जानिए

अपनी रोजाना की जिदंगी में कई ऐसी छोटी-मोटी समस्याएं आती हैं जिन्हें हम आसानी से दूर नहीं कर पाते, जैसे नए जूतों का फिट न होना, धोने के बाद कपड़ों का सिकुड़ना आदि। ऐसी ही और भी कई परेशानियां गृहस्थ जीवन में आती हैं जिनसे निपटने के लिए हमे कुछ सरल उपायों की जरुरत होती है, तो आज हम कुछ ऐसे ही ट्रिक्स बताएंगे जो आप सभी लोगों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे।

household tips,useful tips to maintain home,tips to take care of your belongings

#जींस को धोने से उनका रंग फेड हो जाता है। इसके लिए धोने से पहले मशीन में डिट्रजैंट के साथ आधा कप सिरका मिला दें, इससे जींस एक दम नई रहेंगी।

#कई बार शर्ट पहनने के बाद उसके कॉलर में सिलवटें पड़ जाती हैं लेकिन प्रैस करने के लिए समय नहीं होता तो हेयर स्ट्रेटनर की मदद से पहनी हुई शर्ट के कॉलर को प्रैस कर सकते हैं।

# कपड़े के जूते या स्पॉर्ट शूज का सफेद भाग अक्सर गंदा हो जाता है लेकिन हर बार जूतों को धोना मुश्किल होता है। ऐसे में थोड़े से बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और किसी टूथब्रश की मदद से जूतों के किनारों को साफ करें।

# जींस के साथ लॉन्ग शूज पहनने हो तो काफी परेशानी होती है। ऐसे में सबसे पहले जींस के ऊपर ही मौजे पहन लें और फिर जूते पहनें। इससे जींस आसानी से लॉन्ग शूज के बीच में आ जाएगी.

# गर्मियों में पसीने की वजह से कपड़ों पर दाग पड़ जाते हैं और उन्हें साफ करने में काफी मुश्किल होती है। ऐसे में बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर दाग पर रगड़ें और फिर साफ करें।

# नए जूते पहली बार पहनने से पैरों में छाले हो जाते हैं और काफी दर्द भी पहुंचाते हैं। ऐसे मे जूतों को खुला करने के लिए एक प्लास्टिक के बैग में थोड़ा-सा पानी भरें और उसे जूतों के बीच में रख दें। अब इन जूतों को फ्रीजर में कुछ देर के लिए रखें। जब प्लास्टिक बैग का पानी जम जाए तो जूतों को बाहर निकाल लें। ऐसा करने से जूते थोड़ा खुल जाएंगे और पहनने में आसानी होगी।

household tips,useful tips to maintain home,tips to take care of your belongings

# चमड़े के पर्स, हैण्ड बैग्स, वाल्लेट्स काफी महंगे होते हैं लेकिन इनके रोजाना इस्तेमाल की वजह से इनमें दाग पड़ जाते हैं। ऐसे में इन्हें साफ करने के लिए पानी और सिरके को समान मात्रा में मिलाएं और किसी स्पंज की मदद से पर्स को साफ करें।

#अंगुठी पहनने की वजह से उंगलियों में निशान पड़ जाते हैं। ऐसे में रिंग के अंदर चारों तरफ ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश का एक कोट लगा लें और फिर अंगुठी पहनें।
# कपड़ों पर तेल के दाग-धब्बे पड़ जाएं तो उन पर बेबी पाउडर छिड़क दें। इससे दाग हट जाएंगे।

# कई कपड़ों पर रवे आ जाते है जिस वजह से वे पहनने लायक नहीं रहते। ऐसे में शेविंग रेजर से रवे को साफ करें।

# जींस को धोने से उनका रंग फेड हो जाता है। इसके लिए धोने से पहले मशीन में डिट्रजैंट के साथ आधा कप सिरका मिला दें, इससे जींस एक दम नई रहेंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com