दीमक बनती जा रही है घर के लिए अभिशाप, इससे निजात पाने के लिए अपनाए ये उपाय
By: Ankur Mundra Fri, 15 Mar 2019 08:57:15
आपने दीमक के बारे में तो सुना ही होगा कि किस तरह से ये घर में लकड़ी के बने फर्नीचर पर लग जाती है तो उसे खोंखला कर देती है और धीरे-धीरे लकड़ी से बने सभी आइटम्स को नष्ट कर देती है। अगर एक बार दीमक घर में लग जाती है समाप्त होने का नाम नहीं लेती हैं और इसे रोक पाना बहुत मुश्किल हो जाता हैं। ऐसे में रोज बाजार से इनको समाप्त करने के लिए दवाइयाँ लाना महंगा पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जो इस दीमक का जड़ से सफाया करेंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
* हींग की मदद से भी दीमक की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। एक बड़े आकार की हिंग को किसी कपडे में बांधकर दीमक वाले स्थान पर रख दे।
* संतरे के तेल का स्प्रे कर के फर्नीचर में लगी दीमक को हटा सकते है।
* जिस-जिस स्थान पर दीमक हो वहां पर लाल मिर्च का पाउडर छिड़क दे। इससे दीमक धीरे धीरे समाप्त हो जाती है।
* नमक दीमक को भगाने का कारगर उपाय है। इसके लिए जहा दीमक है वह पर नमक का छिडकाव कर दे। जैसे जैसे नमक फैलता जाएगा दीमक ख़त्म होती जायेगी।
* दीमक यदि किसी छोटे मोटे लकड़ी के सामान में लगी है तो उस फर्नीचर को फ्रीज़र में रख दे। दीमक अपने आप खत्म हो जाएगी।
* नीम का पाउडर या उसके तेल का छिडकाव दीमक को समाप्त कर देता है।