बच्चों के कमरे को सजाने के आसान तरीके

By: Hema Thu, 22 Mar 2018 11:47:29

बच्चों के कमरे को सजाने के आसान तरीके

हर किसी के जीवन में नन्हें मेहमान की चाह हमेशा बनी होती है। हर कोई चाहता है कि उसके घर आंगन में भी कोई ऐसा हो जो खेलता-कुददता रहें। बच्चें ईश्वर की देन होतें हैं, उन्हें हमेशा खुश रखना चाहिए। उनकी खुशी के लिए हर संमभव प्रयास किये जाते हैं। जब घर में कोई नन्हा मेहमान आता है तो सभी उसका कमरा रंगों भरा और सुंदर बनाना चाहते हैं। आपके जीवन का नन्हा मेहमान आपके लिए जितना खास है वह उसके आने से जुड़ी तैयारियों से साफ पता चल जाता है। बच्चों से जुड़ी हर चीज उतनी ही खास है और उसे संवारने व देखभाल के लिए आप काफी कोशिश भी करते हैं। बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने में उसके हिसाब से सजा-धजा कमरा भी मददगार है। बच्चे के कमरे को सजाने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करने के बजाय इन उपायों को आजमाएं।

* बच्चों की रचनात्मकता बरकरार

रखें बच्चों की रचनात्मकता बरकरार रखें और कमरे को उनके लिए खास बनाने के लिए जरूरी है कि उन्हीं की बनाई ड्राइंग को कमरों में सजाएं। क्लिप बोर्ड पर उनकी बनाई ड्राइंग को आप उनके स्टडी टेबल या बिस्तर के पास कहीं भी सजा सकते हैं।

decorate kids room,tips to decorate kids room,household tips,kids room ideas ,बच्चों के कमरे को सजाने के टिप्स

* कमरे का रंग

बच्चे के कमरे में एक शेड्स के बजाय कई शेड्स का इस्तेमाल करें। इससे कमरे में ऊर्जा भी बरकरार रहेगी और घर के दूसरे कमरों से आपके बच्चे का कमरा अलग भी दीखेगा।

* बेड को बनाये खास

कमरे में ज्यादा फर्नीचर रखने के बजाय गिने-जुने फर्नीचर को ही क्रिएटिव बनाएं। ऐसे में बच्चे के बेड के साथ आप काफी प्रयोग कर सकते हैं। जरूरी नहीं कि किसी डिजाइनर स्टोर से महंगा बेड खरीदें। बल्कि आप किसी भी सामान्य बेड को थोड़ी सी क्रिएटिविटी के साथ नया और रोचक लुक दे सकते हैं और अपने बच्चे के चेहरे पर एक अलग सी खुशी देख सकते हैं।

* मिक्स एंड मैच डेकोरेशन

कमरे में सबकुछ मैचंिग करने के बजाय मिक्स एंड मैच डेकोरेशन करें। समय-समय पर आपको जो भी अलग अपने बच्चे के कमरे के लिए मिलें, उसे बेझझिक सजाएं। ध्यान रहे कि इसके लीए रंगों का चयन सावधानी से करें।
हाथ से बनी पेटिंग सजायें:-हाथों से बना क्राफ्ट, बच्चे के बनाए क्राफ्ट आदी को आप सजा सकते हैं। इससे कमरा सुंदर और रचनात्मक दिखाई देगा। बच्चों के कमरों को सजाने के लएि महंगी पेंटींग की जरूरत नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com