बेकार साबुन को फेके नहीं सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें महंगा हेंडवाश

By: Kratika Tue, 27 Mar 2018 4:13:16

बेकार साबुन को फेके नहीं सिर्फ 5 मिनट में तैयार करें महंगा हेंडवाश

भारत देश जिसे कई विशेष चीजों के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता हैं। विशेषकर जुगाड़ के लिए तो भारत के सामने शायद ही कोई देश टिक सकता हैं। भारतीय लोग हर क्षेत्र में अपना जुगाड़ बैठा ही लेते हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ आज हम आपके लिए लेकर आये हैं जो कि आपके लिए बहुत काम का हैं। यह जुगाड़ जुड़ा हुआ हैं नहाने के साबुन के उन छोटे-छोटे टुकड़ों से जो साबुन के घिस जाने के बाद हाथ से फिसलते रहते हैं और किसी काम नहीं आते। पुराने समय में तो कपडे धोने के काम में ले लिए जाते थे लेकिन अब वाशिंग मशीन में तो वो भी काम नहीं आते। इसलिए आज हम लेकर आये हैं इन छोटे टुकड़ों का जुगाड़ कि आप इनसे कुछ मिनट में अपने घर में आने वाला महंगा हेंडवाश बना सकते हैं। अब वो कैसे आइये जानते हैं।

diy,frugal hand wash,natural hand wash,household,soap , हेंडवाश, हेंडवाश बनाने के तरीकें



* साबुन से हैंडवॉश बनाने की विधि :

अगर आप बड़ा या नया साबुन से हैंडवॉश बनाना चाहती हैं तो चाकू से छोटे छोटे टुकड़े कर दें। अगर साबुन के टुकड़े बचे हुए हैं तो ऐसे ही मिक्सर में डाल दें। साबुन के साथ थोड़ा सा पानी भी डालें। पानी इतना ही डालें जितनें में साबुन के सारे टुकड़े डूब जाएं। अब मिक्सर को चला कर पेस्ट बनाएं।इस बात का ख्याल रखें की पेस्ट पूरी तरह से गाढ़ा हो।

जब पेस्ट बन जाएं तो आप इसमें एक गिलास गर्म पानी मिलाएं और एक ढ़क्कन डिटॉल डाल दें। आपका हैंडवॉश तैयार हैं। अब इसे किसी पुराने हैंडवॉश के डिब्बे में डालकर इस्तेमाल करें। इतनी आसानी से बनना वाले हैंडवॉश आपका सस्ता भी पड़ेगा और क्योंकि यह नहाने वाले साबुनों से बना होता है इसलिए इसकी क्वालिटी भी अच्छी होती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com