इन स्मार्ट सोफों की मदद से आपने घर को दे नया लुक

By: Hema Fri, 16 Mar 2018 06:40:23

इन स्मार्ट सोफों की मदद से आपने घर को दे नया लुक

अपने आशियाने को सजाने के लिए आप क्या-क्या नहीं करते हैं हर सुंदर से सुंदर चीजों को आप अपने घर में सजाना चाहते हैं जिससे की आपका घर पूरी तरह से सुंदर और आर्कषित लगता है। उसी के साथ हमारे घर के सोफे भी अहम भूमिका निभाते हैं। इससे आप अपने आशियाने का मेकओवर भी कर सकती हैं। बाजार में उपलब्ध सोफे की ढेरों वैरायटी में से आप अपनी पसंद और कमरे की साइज के मुताबिक स्टाइलिश सोफा खरीदकर अपने ड्रीम होम को नया लुक दे सकती हैं। तो आइये आपको बताते हैं कि कौन-कौन से सोफे आपके घर को नया लुक देंगे

household,decorate your house,sofa ,स्टाइलिश सोफा

सिंगल सिटर का विकल्प

आपका कमरा अगर बहुत छोटा है तो बडे साइ का सोफा खरीदने से आपको बचना चाहिए। छोटे कमरे में कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट के लिए स्टाइलिस्ट सिंगल सिटर सोफा बेहतरीन विकल्प है। कमरे के कॉर्नर स्पेस का उपयोग करने के लिए आप वहां भी डिजाइनर सिंगल सिटर सोफा रख सकती हैं। वैसे छोटे कमरे में मेहमानों के बैठने के लिए स्लिम सिंगल सिटर सोफा की बजाय आप एक छोटी कॉफी टेबल और चेयर भी रख सकती हैं।

household,decorate your house,sofa ,स्टाइलिश सोफा

सोफा कम बेड

अगर आपके घर में अक्सर मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है या फिर आपका घर छोटा है तोए, नॉर्मल सोफा की बजाय सोफा कम बेड बेहतरीन विकल्प होगा। वैसे भी अब थ्री सिटर टिपिकल सोफा कम ही पसंद किया जाता है। मेट्रो सिटिज में कमरे छोटे होने के कारण सोफा कम बेड ज्यादा पसंद किया जाता है । इसलिए आपके लिए ये बेहतर विकल्प हो सकती है।

household,decorate your house,sofa ,स्टाइलिश सोफा

एल शेप भी है अच्छा ऑप्शन

आपके घर को डेकोरेट करने के लिए एल शेप का सोफा भी अच्छा ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ स्टाइलिस्ट दिखता है, बल्कि जगह भी कम लेता है। टिपिकल सोफा की बजाय ये आरामदायक और फ्लेक्सिबल भी होता है। साथ ही इस पर ज्यादा लोग एडजस्ट भी हो सकते हैं। इन दिनों मार्केट में एल शेप सोफे के ढेर सारे डिजाइन्स उपलब्ध है। इसलिए आप अपने घर की जगह और बजट के मुताबिक ये सोफा खरीद सकती हैं।

household,decorate your house,sofa ,स्टाइलिश सोफा

दीवान भी है बेहतर विकल्प

अगर आप बेडरूम के लिए सोफा खरीदने की सोच रही हैं, तो नॉर्मल सोफा की बजाय दीवान आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये बेंच की तरह होता है यानी इसके पीछे सपोर्ट नहीं रहता। बैठने के साथ ही आप इसमें कपडे, बेडशीट, एक्स्ट्रा कपड़े भी स्टोर कर सकती हैं। इसमें ऊपर की सीट हटाने पर अंदर स्टोरेज की व्यवस्था होती है।

household,decorate your house,sofa ,स्टाइलिश सोफा

दिखाएँ अपनी क्रिएटिविटी

अगर आप अपने घर में कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं। तो मल्टी सिटर सोफा के दोनों साइड डिफरेंट डिजाइन का सोफा रखें या फिर मल्टी सिटर और सिंगल डिजाइन को एक जैसा ही रहने दें और सिटिंग एरिया में उसके आसपास डिफारेेंट स्टाइल में चेयर अरेंज करें। आप चाहें तो उस एरिया को आकर्षक बनाने के लिए कुछ डेकोरेटिव आइटम्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com