वॉशिंग मशीन के ड्रायर में न सुखाएं इन कपड़ो को पड़ सकता है महंगा...
By: Hema Sat, 31 Mar 2018 4:28:32
कपड़े धोन की मशीन आज के समय में हर घर की पहली पंसद और जरूरत बन गई है। फिर तो इस बात में कोई संदेह नहीं है कि जहां वॉशिन मशीन है वही ड्रायिंग मशीन भी होगी , लेकिन यह कई बार आपके कपड़ों को भी खराब कर देती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका कपड़ा हमेशा सुरक्षित रहें, और वो समय से पहले न ही खराब हो और न ही फटे, तो आपको कुछ बातों को अवश्य ध्यान में रखना चाहिए। सबसे पहली बात आपको ध्यान रखनी होगी कि हर कपड़ा, ड्रायर में डालने लायक नहीं होता है। कई बार कुछ प्रकार के कपड़े को ड्रायर में सुखाने से वो सिकुड़ भी जाता है। इसलिए आपको इन बातों को हमेशा याद रखना होगा और कपड़े की केयर भी अच्छे से करनी होगी, तभी कपड़े की लाइफ बनी रहेगी। तो आइये जानते है कि कौन से ऐसे कपड़े हैं जिन्हें ड्रायर में नहीं डालना चाहिए।
1. जींस को कभी न डाले:- आपको जींस को धुलने और फिर उसे सुखाने में दिक्कत महसूस होती होगी, यही वजह है कि आपने वांशिग मशीन और ड्रायर लिया। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मशीन में जींस को सुखाने और धुलने से उसका रंग हल्का पड़ जाता है।
2.बाथिंग सूट:- इन सूट को अक्सर बीच पर गर्मी के दिनों में पहना जाता है। अगर आप इन्हें ड्रायर में सुखा देंगे तो यह टूट सकता है या इनकी बनावट बिगड़ सकती है। इसके अलावा, इसे मशीन में धुलने से इसके धागे भी ढीले पड़ जाते हैं और फीटिंग भी खराब हो जाती है।
3. कैशमेयर कपड़ा:- हर लडक़ी को लगता है कि ये कपड़ा उस पर बहुत फबता है। लेकिन अगर आप इसे मशीन में धुलकर ड्रायर में सुखा देगी तो आपको इसकी फीटिंग में काफी अंतर नजऱ आएगा और ये बेकार भी हो जाएगा। इसलिए, माइल्ड सोप से हाथ से ही इसे धुलें।
4. मोजे कभी न सुखाएं:- मोजे को कभी भी मशीन में न ही धुलें और न ही सुखाएं। इससे वो बेकार हो जाते हैं क्योंकि उनकी इलास्टिक ढीली पड़ जाती है। आप चाहें तो मेश बैग का इस्तेमाल करके इन्हें धुल सकते हैं। मेश बैग, एक विशेष प्रकार के बैग होते हैं जो मशीन के अंंदर किसी अन्य कपड़े के रूप में जाते हैं लेकिन मोजे को सुखा देंगे और उन्हें उसी स्थान पर बना रहने देंगे।
5. जिप वाले कपड़े :- जिन कपडों में चैन लगी हुई होती है उन कपड़ों को कभी भी न सुखायें । अगर आप कभी सुखायें भी तो चैन को गलती से भी खुला न छोड़ें। साथ ही उन्हें ड्रायर में मरोड़े नहीं।
6. तौलिया :- तौलिया को मशीन में वांशिग पाउडर के साथ धुलने पर वो सिकुड़ जाती है और उसके धागे भी टाइट हो जाते हैं। आप कोशिश करें कि उसे मशीन में न सुखाएं।
7. टाइट फिटिंग वाले कपड़े:- टाइट पहले से ही फीटिंग वाले होते हैं। आप उन्हें कभी भी ड्रायर में न सुखाएं, वरना वो और भी टाइट हो जाते हैं और फिर पहनने के दौरान दिक्कत देते हैं।
8.लेडिज ब्रा:- महिलाओं को कोशिश करनी चाहिए कि वो अपनी ब्रा को हाथ से ही धोयें। मशीन में धुलने और ड्रायर में सुखाने से इसकी फीटिंग खराब हो जाती है।
8. रनिंग शूज़:- आपके दौड़ लगाने वाले जूतों को कभी भी मशीन में न ही धोयें और न ही ड्रायर में डालकर सुखाएं। कई लोग समय की बचत के कारण ऐसा करते हैं लेकिन इससे जूतों की लाइफ घट जाती है।
10. जडाऊ वर्क कपड़े .:- अगर कोई भी कपड़ा जडाऊ है जिसमें पत्थर या जरदोज़ी का काम हो, तो आपको उसे न ही मशीन में धुलना चाहिए और न ही ड्रायर में सुखाना चाहिए।