इस तरह से सजाये अपना बेडरूम, मन को होगी शांति की प्राप्ति

By: Ankur Wed, 23 May 2018 8:15:54

इस तरह से सजाये अपना बेडरूम, मन को होगी शांति की प्राप्ति

हर व्यक्ति को अपना घर पसंद होता है लेकिन घर में सबसे पसंदीदा जगह होती है बेडरूम। क्योंकि यहीं वो जगह है जहां व्यक्ति अपने पूरे दिन की थकान को एक सूकून भरी नींद के साथ दूर करता हैं। इस के अलावा कई चीजें है जो बेडरूम के साथ जुडी हुई होती हैं। इसलिए बेडरूम को अगर सजाकर मनमोहक बनाया जाए तो मन को शान्ति मिलती हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप अपने बेडरूम को सजा सकते हैं।

* लाइटिंग का रखें ध्यान

बेडरूम वह जगह है जहां से हमारा मूड तय होता है। बेड के कोने में अच्छी सी लाइट आपके मूड को रोमांटिक बनाने के लिए जरूरी है। लिहाजा बेड के साइड में खूबसूरत टेबल लैंप या हैंगिग लाइट लगाएं। मार्केट में इन दिनों एक से एक वरायटी मौजूद है।

* तस्वीरों से सजाएं बेडरूम

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग लिविंग रूम की दीवारों पर तो एक से एक तस्वीरें और आर्टवर्क लगाते हैं। लेकिन बेडरूम की दीवार को भूल जाते हैं। ऐसा बिलकुल न करें। बेडरूम की दीवारों पर भी अच्छी सी पेंटिंग लगाएं ताकि आपका मूड खुशनुमा बना रहे।

bedroom decoration tips,household tips,decoration tips ,बेडरूम को सजाने के टिप्स,हाउसहोल्ड टिप्स

* बेडरूम को लाइट कलर से सजाएं

बेडरूम की दीवारों पर भूलकर भी डार्क कलर्स का इस्तेमाल न करें। दरअसल, डार्क कलर्स से नेगेटिव एनर्जी आती है। बेहतर होगा कि बेडरूम की दीवारों पर आप लाइट और नैचरल कलर्स का यूज करें।

* कम से कम सामान रखें

बेडरूम के साइज को देखकर आपको फर्नीचर का चुनाव करना चाहिए। बेडरूम में बहुत भारी-भरकम फर्नीचर रखने के बजाए ऐसा फर्नीचर लगाएं जिसमें आपको स्टोरेज स्पेस भी मिल सके। इससे सामान भी आसानी से रख सकेंगे और कमरा भी खुला-खुला दिखेगा।

* बेडरूम में बेड है आपका फेवरिट

बेडरूम में बेड हमारी पसंदीदा जगह होती है लिहाजा बेड पर कोई भी बेडशीट बिछाकर काम चलाने की बजाए साफ-सुथरी और अपने मनपसंद रंग की बेडशीट बिछानी चाहिए। साथ ही बेड पर जरूरत से ज्यादा तकिए ओर कुशन न रखें। इससे नींद खराब हो सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com