खराब प्लास्टिक की बाल्टी से बनाये आकर्षक हेंगर

By: Pranjal Thu, 27 Apr 2017 1:48:58

खराब प्लास्टिक की बाल्टी से बनाये आकर्षक हेंगर

कई बार हमारे घर में पड़ी बाल्टियाँ खराब हो जाती है। कही से बाल्टी की सतह घिस जाती है। तो कही से प्लास्टिक की बाल्टियों में छेद हो जाते है। ऐसे में इन बाल्टियों को बाहर फेंकने के बजाए या किसी प्लास्टिक खरीदने वाले को नहीं दे। आप घर बैठे इन खराब हुई प्लास्टिक की बाल्टियों का एक शानदार हेंगर बना सकते है। जिसमे आप छोटे मोटे सामानो को रख सकते है।

household,best out of waste from plastic bucket,amazing wall hanging made of plastic bucket,ways to use plastic bucket to decorate home

1. सर्वप्रथम 4 खराब बाल्टियों को अच्छे से साफ़ करके अंदर की तरफ प्लास्टिक की थेली लगा कर सेलो टेप से चिपका दे। इससे थेली बार बार अपने स्थान से हटेगी नहीं।

2. इसके बाद खराब बाल्टियों के आमने सामने बराबर दिशा में किसी पेनी तेज़ धारदार वस्तु से 2 छोटे छोटे छेद कर दे।

3. अब इन बाल्टियों को एक लाइन में जमा कर मोटी और मजबूत रस्सी से दोनों तरफ से बांध दे। इससे बाल्टियों की स्थिति में संतुलन बना रहेगा और वह हिलेगी भी नहीं।

4. आप बाल्टियों को आकर्षण बनाने के लिए उस पर कलर या डिजाइन भी बना सकती है।

5. अब तैयार हुई बाल्टियों के हेंगर को आप किसी दीवार पर टांग कर उसमे जरुरी छोटे मोटे सामान रख सकती है। इससे आप के सामान गायब भी नहीं होंगे और आसानी से भी मिल जायेगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com