घर मे पड़ी बेकार चीजों का सदुपयोग
By: Megha Tue, 30 May 2017 2:04:02
अक्सर हम घर मे पड़ी बेकार चीजों को फ़ेक देते है। हम समझते है की ये कबाड़ है इस घर मे निकाल दे इससे घर एमी गन्दगी हो रही है। घर में प्लास्टिक की बोतलों से लेकर मैगजीन तक का सामान किसी न किसी काम में दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इनसब चीजों के इस्तेमाल से घर मे कुछ नया सजावट का सामान लगाकर घर की सुन्दरता को और भी बढ़ाया जा सकता है। बस इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी तो आइये जाने इन्ही कुछ बातो को जिनसे हमारे घर को सुन्दर बनाया जा सकता है...
1. घर में पड़ी बेकार बोतल को कुछ इस तरह उपयोग में लाए कि घर की सजावट अच्छी लगे, जिसके लिए अाप सबसे पहले 2 प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक बोतल ले और उसके ऊपरी हिस्से को चाक़ू की मदद से काट ले। अब आप दोनों बोतल के ऊपरी हिस्से को ऊपर-नीचे रख कर टेप से चिपका दे, ध्यान दे की टेप पारदर्शक होनी चाहिए। अब आप एक मोटी वाली सुई लेकर बेस में छेद करे जो की जिपर को सिलने में मदद करेंगे। इसके बाद टेप को हटा लीजिये और जिपर को अंदर की तरफ सिल दे।बिलकुल ऐसे ही दूसरी बोतल के बेस को सिले।
2. अाज कल गाड़ी या साइकिल तो सबके पास होती है और कुछ सालों के बाद हम उनके ट्यर्स को चेंज भी करते है, लेकिन टायर को हम अपने बगीचे में इस्तेमाल कर सकते है। इनके बीच मिटटी भर कर पौधा लगा सकते है।
3. जब हमारे बैग पुराने हो जाते है तो हम उन्हें फैंक देते है,हम चाहे तो इनमे कोई भी अपनी मनपसंद तस्वीर लगा सकते है और इसे सजाने के लिए आप आर्टिफीसियल फूलों को भी लगा सकते है अौर फोटो फ्रेम भी बना सकते है।
4. संतरे को छिलके को मोमबत्ती स्टैंड की तरह प्रयोग कर सकते है। थोड़ा सा संतरा ऊपर से काट ले और अंदर से सारा गुदा निकल ले। इसे डिज़ाइन से काट कर आप इसमें मोमबती रख सकते है।
5. कांच की बोतल को गुलदस्ते की तरह इस्तेमाल कर सकते है। सबसे पहले जितना भी बचा हुआ ऊन अापके घर में है वो ले लीजिए और बोतल में फेविकोल लगा कर चारो तरफ से लपेट दे, गुलदस्ता तैयार हो जायेगा।
6. घर में पुरानी पड़ी CD से फोटो फ्रेम बना सकती है। जिससे अापके घर की दीवार अौर भी अच्छी लगेगीI