पालतू जानवर होने पर इस तरह करे घर की सफाई

By: Megha Tue, 13 June 2017 3:05:15

पालतू जानवर होने पर इस तरह करे घर की सफाई

अक्सर लोगो का शौक होता है जानवर को पालने का। और जब हम घर मे जानवर को लाते है तो घर की सफाई मे थोड़ी मुश्किल हो जाती है। घर मे पालतू जानवर के होने से अलग ही रौनक सी बन जाती है। उनकी केयर, उनसे प्यार और उन्हें बिलकुल अपने बच्चे की तरह रखना हमारी आदत बन जाती है। पालतू जानवर के होने से घर की साफ़ सफाई ख्याल रखना जरूरी हो जाता है। तो आइये जाने जानवरो के होने से घर की सफाई करने के तरिके.......

household tips,pets in house,cleaning tips of house,5 cleaning tips of home when pets are their in house,how to keep house clean with pets

1. जब भी घर को साफ करें, तो बाल चिपकाने वाले हिस्‍सों; जैसे- कॉरपेट, बेडशीट, बिस्‍तर, सोफा आदि को अच्‍छी तरह झाड़ लें। सप्‍ताह में एक बार वैक्‍यूम क्‍लीनर से साफ कर लें।

2. जानवरों के मल या मूत्र करने पर शीघ्र ही सफाई करें। वरना दाग रह जाते हैं। कॉरपेट सबसे ज्‍यादा जल्‍दी खराब होती है, इसलिए इस बात का सबसे ज्‍यादा ध्‍यान रहना ही चाहिए।

3. ड्राईंग रूम बहुत ज्‍यादा मंहगे सामान से सजा हुआ है तो उसे जानवर की पहुंच से दूर रखें।सभी वस्‍तुओं की दिन में एक बार डस्टिंग कर दें। इससे सफाई बनी रहती हैं।

4. पशुओं को पंजे गढ़ाने की आदत होती है, ऐसे में अगर घर के कमरों में पीवीसी शीट वाली फर्श बिछी होनी जरूरी है, लेकिन फिर भी दिन रखना जरूरी होता है नहीं तो जानवर उसे फाड़ देता है।

5. अगर जानवर के बाल झड़ते है तो ऐसे में आप जानवरों के बालों की देखभाल ही करें। उसे नियमित नहलाएं और पुराने तौलिये से लपेट कर रखें। उसके लिए ड्रेस बना दें। बालों को स्‍वस्‍थ रखने वाली दवा व क्रीम लगाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com