घर से चूहे भगाने के 5 घरेलू उपाय
By: Pranjal Sat, 15 Apr 2017 12:58:48
हमारे घर अक्सर चूहों का आना जाना है। जिससे जिससे घर में बहुत चीजों नुकसान हो जाता है। आसानी से चूहे घर से निकलते नहीं है. इसके लिए हम बाजार से महेंगे रेट स्प्रे भी लाते है। लेकिन वह फिर भी बच जाते है। अब घर में से चूहों को निकलने के आसान घरेलु उपाय है. जिसे अपनाकर इनकी तादात को ख़त्म किया जा सकता है।
1. .चूहों से छुटकारा पाने के लिए घर पर पिपरमिंट का उपयोग करें। चूहे को भगाने के लिए घर के हर कोनों पर रूई में पिपरमेंट को लेकर रख दें। इसकी गंध पाकर चूहे तुरंत ही उस जगह को छोड़ देगें।
2. खाने में उपयोग की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा उपाय है। आपके घर पर जिन जगहों से चूहें का आना-जाना ज्यादा होता है उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर को रख दें। इससे चूहे घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
3. घर के मसालों में उपयोग किया जाने वाला तेज पत्ता भी चूहों को भगाने सहायक होता है।
4. पुदीने की पत्ती या फूल को लेकर कूट लें और इसे चूहे के बिल के पास या आने वाली जगहों के पास रख दें। इसकी गंध को पाकर चूहे तुरंत ही भाग जायेगें।
5. ऊंटों के दाएं पैर के नाखुन को घर पर रखने से भी चूहे नहीं आते है।