घर की सफाई के 5 घरेलु नुस्खे

By: Pranjal Wed, 05 Apr 2017 10:40:38

घर की सफाई के 5 घरेलु नुस्खे

घर को साफ़ रखना हर किसी महिला को पसन्द होगा। लेकिन हर बार घर और घर के सामान को साफ़ करने के लिए बाजार से उत्पाद लाना हर किसी के बजट पर भारी पड़ता है। जिससे रोज़ रोज़ घर की सफाई की देखभाल नही हो पति है। ऐसे में कुछ घरेलु नुस्खे अपना कर हम अपने घर को साफ़ रख सकते है।

household,5 home remedies to keep your house clean,household tips,house cleaning tips,how to keep your house clean with household things

1. शीशा चमकाने के लिए भी आलू का उपयोग कर सकते है। आलू को कांच पर रगड़ कर साफ कपड़े या कागज से कांच को पोंछ ले। शीशा चमकने लग जाएगा।

2. घड़ी या दरवाजों की कुंडियों को साफ करने के लिए भी इमली का गूदा लाभकारी होता है। जंग खाए धातु के सामान पर इमली के गूदे को रगड़ने से जंग धीरे धीरे साफ़ होने लगती है।

3. बेकिंग सोडे और सिरके का मिश्रण को टाइल्स और टॉलेट सीट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मिश्रण को बाथरूम में लगा के छोड़ दे और बाद में पानी से धो ले। इससे बाथरूम में एक अनोखी चमक आ जाएगी।

4. टूथपेस्ट का इस्तेमाल चांदी के बरतन साफ करने के साथ साथ प्लास्टिक के सामान पर मौजूद गंदकी को साफ करने के लिए भी किया जाता है।

5. नमक के घोल में कालीन या परदे पर लगे दाग को आसानी से साफ़ किया जा सकता है। 6. तारपीन के तेल में सिरका मिला कर उसे फर्नीचर पर लगाएं। इससे फर्नीचर में होने वाले कीड़ो से छुटकारा मिल जायेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com