बच्चो की त्वचा के साथ, बड़ो के लिए भी फायदेमंद - बेबी पाउडर

By: Kratika Tue, 11 July 2017 4:45:58

बच्चो की त्वचा के साथ, बड़ो के लिए भी फायदेमंद - बेबी पाउडर

बेबी पाउडर के बारे में सुनकर आपके दिमाग में एक ही चीज आती है कि बच्‍चों के लिए काम में लिया जाता है। लेकिन बेबी पाउडर बेबी को लगाने के अलावा कई कामों में मदद करता है, जैसे कपड़ों पर लगे तेल के दाग,किताबों की सीलन, पैरों की बदबू, आदि हटाने के भी काम में लिया जाता है। आइये जानते है केसे...

household,5 brilliant uses of bay powder,baby powder uses,5 uses of baby powder

पैरों की बदबू
गर्मियों के दिनों में पैरों से पसीना आने लगते है, जिससे उनसे बदबू आने लगती है। ऐसे में अपने जूतों में थोड़ा सा बेबी पाउडर डाल लें। इससे जूते और पैरों की बदबू दूर होगी।

तेल के दाग
अगर कपड़ों पर तेल के दाग लग जाए तो उनको साफ करने के लिए कपड़े पर बेबी पाउडर डाल दें। इसके बाद अपनी ड्रैस को धोएं और ड्राई क्लीन करने के लिए दे।

किताबों में सीलन
अक्सर एक ही जगह पर ज्यादा देर तक किताबें पड़ी रहने से उनमें सीलन हो जाती है। ऐसे में किताबों के बीच बेबी पाउडर डाल दें। फिर उनको एक बैग में बंद करके हफ्ते तक रख दें।

चिपचिपे बाल
जब शैम्पू करने का टाइम न हो और बाल आपको चिपकू लुक दे रहे हों तो कंघी में थोड़ा बेबी पाउडर छिडक़ें और बालों में फिरा लें। यह पाउडर सारा तेल सोखकर बालों की बाउंस वापस ले आएगा।

रेत हटाने के लिए

अगली बार जब बीच पर जाएं तो साथ में एक छोटा डिब्बा बेबी पाउडर का भी जरूर रखें। पैरों पर चिपकी रेत इससे आसानी से हट जाएगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com