लकड़ी से बने फर्नीचर को केसे रखेचमकदार
By: Megha Fri, 02 June 2017 4:14:07
घरो मे लकड़ी से बने फर्नीचर से घर सुन्दर लगता हैI घर मे वास्तु कला और पुराने कला का मिश्रण लकड़ी से ही मिलता है I पुराने लकड़ी के बने फर्नीचर लोगो को काफी पसंद आते है Iइसमें कई तरीके की दिक्कतें भी आती हैं - जैसे दीमक लगना, धूल घुस जाना, आदि। समय बीतने से लकड़ी की चमक जाने लगती है I इस कारण साल मे कम से कम 2 या 3 बार पेंट करवाना पड़ जाता है I यहाँ लकड़ी को साफ करने के तरीको को जानेगे.....
1. खनिज तेल(mineral oil) और नींबू
मिनरल आयल और नींबू को एक सतह अच्छे से मिला ले फिर इसे लकड़ी पर लगायेI इससे लकड़ी चमक उठेगी I
इससे फर्नीचर पर जमा धूल दूर हो जाएगी और वह चमक उठेंगे।
2. वैसलीन
वैसलीनएक प्राकर्तिक पदार्थ है जिसे फर्नीचर पर लगाने से उस पर चमक आ जाती है I
इसे अपनी उंगली पर लगाएं और सावधानी से फर्नीचर पर लगा लें। फर्नीचर
को पूरी तरह से जैली से पोत न दें लेकिन हर जगह हल्के - हल्के लगाएं।
3. तारपीन
तारपीन के मोम को बराबर मात्रा में मिलाकर लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने से वह चमक जाता हैI इसके इस्तेमाल से दीमक भी दूर हो जाती हैI
4. जेतुन तेल
किसी भी प्रकार के लकड़ी के फर्नीचर को जैतून के तेल से अच्छी तरह
चमकाया जा सकता है। समय- समय पर जैतून के तेल का लकड़ी पर छिड़कते रहे जिसे से दीमक न लगे और चमक भी न जाये I