इन 5 देशों में आपके पैसों की कीमत है करोड़ों में, जल्द बनाए घूमने का प्लान

By: Ankur Mon, 09 Sept 2019 8:45:54

इन 5 देशों में आपके पैसों की कीमत है करोड़ों में, जल्द बनाए घूमने का प्लान

घूमने-फिरने का शौक सभी को होता हैं और सभी की चाहत होती हैं कि विदेश यात्रा के लिए जाया जाए। लेकिन कई लोग पैसों की कमी के चलते घूमने की चाहत को मार देते हैं कि विदेश यात्रा महँगी पड़ती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं क्योंकि कई देश ऐसे हैं जहां आपके पैसों की कीमत करोड़ों में है और आप सस्ते में विदेश यात्रा का आनंद ले सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही देशों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां भारतीय रूपये की कीमत वहां की करेंसी से ज्यादा हैं। तो आइये जानते हैं इन देशों के बारे में।

वियतनाम
वियतनाम में आपका 1 रुपया वहां के 350 रूपये के बराबर होता हैं। यहां 1 लाख रुपये की कीमत है 3.5 करोड़।

tourist places,foreign tourist places,foreign countries,money is worth crores in these 5 countries ,पर्यटन स्थल, विदेशी पर्यटन स्थल, विदेशी सस्ते देश, इन देशों में रुपया सस्ता

बेलारूस
बेलारूस में आपका 1 रुपया वहां के 216 रुबल के बराबर होता हैं। यहां अगर आपके पास 1 लाख रुपये 2.1 करोड़ रुपये हो जाएगी।

इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में आपका 1 रुपया वहां के 206 इंडोनेशियन रुपाह के बराबर होता हैं। यहां 1 लाख रुपये की कीमत 2 करोड़ हो जाएगी।

tourist places,foreign tourist places,foreign countries,money is worth crores in these 5 countries ,पर्यटन स्थल, विदेशी पर्यटन स्थल, विदेशी सस्ते देश, इन देशों में रुपया सस्ता

कम्बोडिया
कम्बोडिया में आपका 1 रुपया वहां के 63 कम्बोडियल रेयल के बराबर होता हैं। यहां अगर आपके पास 1 लाख रुपये है, तो उसकी कीमत यहां 63 लाख रुपये होगी।

कोस्ता रीका
कोस्ता रीका में आपका 1 रुपया वहां के 8 कौलोन्स के बराबर होता हैं। यह मध्य अमेरिका का एक छोटा-सा शहर है। जो कैरिबियाई और पेसिफिक सागर से घिरा हुआ है। अगर आपके पास 1 लाख रुपये है, तो यहां उसकी कीमत 8 लाख हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com