एक क्लिक में घर बैठे कर सकते हैं पूरी दुनिया की सैर, जानें कैसे

By: Anuj Wed, 13 May 2020 10:56:59

एक क्लिक में घर बैठे कर सकते हैं पूरी दुनिया की सैर, जानें कैसे

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते पूरी दुनिया में लोगों के घूमने-फिरने पर पाबंदी लगाई जा रही है। दोस्तों के साथ नई जगहों को एक्सप्लोर करने वालों को और न जाने कितने दिन यूं ही घर में कैद रहना पड़ेगा। इसे देखते हुए वर्चुअल रियलिटी (वीआर) के जरिए दुनियाभर में लोगों को खास जगहों की सैर कराई जा रही है।बस इसके लिए आपको अपने लैपटॉप पर एक क्लिक करके अपनी पसंद की जगह की सैर के लिए तैयार होना है।

virtual world,vr headset,travel,holidays,tourism,visit virtual world from home ,घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर, ट्रेवल, हॉलीडेज, टूरिज्म

वीआर हेडसेट से 360 डिग्री का दृश्य

वीआर यानी कि वर्चुअल रियालिटी हेडसेट से आप किसी भी जगह का 360 डिग्री एंगल से दृश्य देख सकते हैं। इस हेडसेट की कीमत एक हजार से 50 हजार रुपये तक है। वर्चुअल रियलिटी तकनीक की मदद से घर बैठे ही आप उन खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं जहां अभी कोई नहीं जा सकता। यह अनुभव बिल्कुल ऐसा होगा कि आप बिल्कुल सामने हों।

नेशनल साइंस सेंटर, दिल्ली


नेशनल साइंस सेंटर में प्री-हिस्टोरिक लाइफ की गैलेरी देख सकते हैं। इसमें आप सदियों पहले विलुप्त हुए जानवरों के बारे में जान सकते हैं। न्यूक्लियर एनर्जी की तकनीक, डमी, देश की नई औऱ पुरानी तकनीकों के बारे में आप जान सकते हैं। साथ ही इनकी शानदार गैलेरी भी देख सकते हैं। आप इस लिंक http://nscd।gov।in/" rel="nofollowwalk-through/ पर क्लिक कर नेशनल साइंस सेंटर को भी देख सकते हैं।

virtual world,vr headset,travel,holidays,tourism,visit virtual world from home ,घर बैठे करें वर्चुअल दुनिया की सैर, ट्रेवल, हॉलीडेज, टूरिज्म

शनल गैलरी ऑफ विक्टोरिया, मेलबर्न

मेलबर्न स्थित इस संग्रहालय को एनजीवी के नाम से जाना जाता है। इसकी स्थापना 1861 में हुई थी। यह ऑस्ट्रेलिया का सबसे पुराना कला संग्रहालय है। यह फेडरेशन स्क्वायर के पास स्थित है। इसकी गैलरी में अंतरराष्ट्रीय कला संग्रह और ऑस्ट्रेलियाई कला संग्रह है। इसके साथ ही इयान पॉटर सेंटर भी है। विजिट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - https://www।ngv।vic।gov।au

पटना जू

लॉकडाउन में घर बैठे लोगों को पटना जू का वर्चुअल टूर कराने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है। इसके जरिये हर दिन अलग-अलग वन्य प्राणियों का दीदार कराया जा रहा है और उनके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी जा रही है। बच्चों का वर्चुअल टूर के जरिये मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन भी हो रहा है। वीडियो देखने के बाद बच्चे अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com