मुगल गार्डन देता हैं 138 किस्म के गुलाब देखने का मनमोहक नजारा
By: Kratika Fri, 19 June 2020 8:43:07
अगर आप 138 किस्म के गुलाब के फूल एक साथ देखना चाहती हैं तो आप मुगल गार्डन जा सकते हैं। यह गार्डन करीब 13 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। मुगल गार्डन में ब्रिटिश और मुगल स्टाइल में झरने और अन्य कलाकृतियों का निर्माण किया गया है।भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने इस गार्डन को आम जनता के लिए खोलने का आदेश दिया था। तभी से हर साल फरवरी से लेकर मार्च मिड तक यह गार्डन देश के आम लोगों के लिए खोला जाता है। अगर आप इस बार मुगल गार्डन देखने जाने का प्लान बना रही हैं तो जरूर जान लें ये बातें।
मुगल गार्डन बुकिंग
मुगल गार्डन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जाते हैं इसलिए इस बार एंट्री की ऑनलाइन व्यवस्था होने जा रही है। आप घर बैठे उस वक्त का स्लॉट ऑनलाइन बुक करा सकती हैं जब आप वहां पहुंचेंगी। अब आप जानिए आपको क्या करना होगा। इसके लिए आपको rashtrapatisachivalaya.gov.in पर जाकर Plan your visit टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां से आप ऑनलाइन बुकिंग करा सकती हैं। बुकिंग होने के बाद आपके पास एक एसएमएस आ जाएगा।
मुगल गार्डन टाइम और फीस
मुगल गार्डन को घूमने के लिए किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होता है। यहां एंट्री फ्री होती है। मुगल गार्डन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आम पब्लिक के लिए खुला रहता है। सोमवार को यह गार्डन साफ-सफाई और मेंटेनेंस के लिए बंद रहता है।
जरुरी जानकारी
- मुगल गार्डन के लिए एंट्री राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होती है। मुगल गार्डन के लिए सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम सेंट्रल सेक्रेटरिएट है। इस मेट्रो स्टेशन पर पहुंचकर आपको मुगल गार्डन जाने के लिए रेल भवन की तरफ से बाहर निकलना होगा और इससे आपको राष्ट्रपति भवन का गेट नंबर 35 पास पड़ेगा।
- मुगल गार्डन में एंट्री करते टाइम कुछ बातों का ध्यान रखें। कैमरा, रेडियो, छाता, पानी बोतल, फास्ट फूड और बड़े हैंडबैग के साथ आप मुगल गार्डन में एंट्री नहीं ले पाएंगी। ये सामान आपसे लेकर बाहर ही रख दिया जाएगा।