Diwali 2019: यह दिवाली बिताए इन 3 शहरों में, यादगार बनेंगे पल

By: Ankur Wed, 23 Oct 2019 3:45:47

Diwali 2019: यह दिवाली बिताए इन 3 शहरों में, यादगार बनेंगे पल

दिवाली का त्यौंहार सभी अपने परिवार के साथ अपने घर पर मनाना पसंद करते हैं लेकिन कभीकभार दिवाली पर ऐसी जगह भी जाना चाहिए जो उसके लिए प्रसिद्द हो। जी हां, दिवाली का त्यौंहार कई शहरों में बहुत भव्य बनाया जाता है और देखने लायक होता हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही शहरों की जानकारी एलकार आए हैं जहां की दिवाली आपको बहुत पसंद आएगी हैं आपके इन पलों को यादगार बनाएगी। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में जो दिवाली के त्यौंहार के लिए बहुत प्रसिद्द हैं।

उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन की दिवाली पूरे देश में मशहूर है। इस मौके पर यहां के बाजारों से लेकर महाकाल मंदिर अौर क्षिप्रा नदी के तट का नजारा देखते ही बनता है। दिवाली के कुछ दिन पहले ही यहां रौनक लग जाती है। मंदिर में खास पूजा होने के साथ कई गीत संगीत कार्यक्रम होते हैं।

tourist places,indian tourist places,diwali places,best cities in india,diwali special ,पर्यटन स्थल, भारतीय पर्यटन स्थल, दिवाली के पर्यटन स्थल, दिवाली स्पेशल, उज्जैन, बनारस, हरिद्वार

हरिद्वार

दिवाली के दिन हिन्दुओं के प्रमुख तीर्थ में से एक हरिद्वार की खूबसूरती देखते ही बनती है। संध्या के समय गंगा आरती के बाद घाट पर जलते दीयों का नजारा बहुत खूबसूरत लगता है। दिवाली के दिन गंगा आरती अटेंड करने के बाद घाट के किनारे बैठ कर आप अच्छा समय बिता सकते हैं।

tourist places,indian tourist places,diwali places,best cities in india,diwali special ,पर्यटन स्थल, भारतीय पर्यटन स्थल, दिवाली के पर्यटन स्थल, दिवाली स्पेशल, उज्जैन, बनारस, हरिद्वार

बनारस

शिव की नगरी बनारस भी दिवाली के दौरान कई मायनों में खास होती है। इस दिन पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। जो नजारा आपको दिवाली के दिन यहां देखने को मिलेगा वह पूरे भारत में कहीं नहीं दिखाई देगा। यहां आप आतिशबाजी के साथ-साथ गंगा आरती का भी आनंद ले सकते हैं। कहा जाता है कि यहां की गंगा आरती का नजारा एक बार देख लेंगे तो जिंदगीभर याद रहेगा। इसके अलावा अगर आप मिठाइयों और खान-पान के शौकीन हैं तो इसके लिए भी आपके पास ढ़ेर सारे ऑप्शन हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com