हनीमून का मजा किरकिरा कर सकती हैं होटल से जुड़ी ये बातें, पहले ही लें इनकी जानकारी

By: Ankur Wed, 04 Sept 2019 5:42:39

हनीमून का मजा किरकिरा कर सकती हैं होटल से जुड़ी ये बातें, पहले ही लें इनकी जानकारी

हर कपल अपनी शादी के बाद क्वालिटी टाइम बिताने के लिए हनीमून का प्लान करते हैं और इसमें सबसे जरूरी होता हैं होटल का कमरा जहां आप दोनों नजदीकियां बढ़ा सकें। लेकिन जरा सोचिए कि आपने जो होटल बुक किया हैं उसमें कोई गड़बड़ हो तो आपका पूरा हनीमून का मजा किरकिरा हो सकता हैं। आज हम आपको होटल से जुड़ी उन बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनका होटल बुक करने से पहले ही ध्यान देना जरूरी होता हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

पावर केबल
कई होटल के कमरों में बिजली के प्लग पॉइंट ठीक से पैक नहीं किये होते या कुछ बिजली की तारें नंगी पायी जाती हैं! अब यारों, आप प्यार का खेल खेलने गए हो वहाँ, जान से खेलने नहीं, है ना?

honeymoon trip,hotel selection tips on honeymoon,honeymoon tips,issues with hotels ,हनीमून ट्रिप, हनीमून पर होटल का चुनाव, हनीमून के टिप्स, होटल के रूम से जुड़ी प्रोब्लम्स

कॉकरोच
जी हाँ, अगर ये प्राणी आपके कमरे में पाये जाएँ तो आपका पता नहीं, आपकी गर्लफ्रेंड ज़रूर डर के मारे सारे रोमैंस पर पानी फेर देंगी। बेहतर है कहीं और जा के प्रेम का डांडिया खेलें।

पसीने के धब्बे
कई होटल देखने में बड़े ख़ूबसूरत होते हैं लेकिन कमरों में बिस्तर उतने साफ़ और अच्छे नहीं होते। आम तौर पर तकियों पर या बिस्तर पर आपसे पहले इस्तेमाल करने वालों के पसीने के धब्बे नज़र आते हैं। मेरी मानिए तो तुरंत होटल बदल लीजिये।

honeymoon trip,hotel selection tips on honeymoon,honeymoon tips,issues with hotels ,हनीमून ट्रिप, हनीमून पर होटल का चुनाव, हनीमून के टिप्स, होटल के रूम से जुड़ी प्रोब्लम्स

गंदे टॉयलेट्स
अगर टॉयलेट साफ़ नहीं हैं तो समझ लीजिये कि उनकी रसोई में भी सफ़ाई नहीं रहती होगी। आसान उपाय: होटल बदल डालो क्योंकि जिन्होंने आपके आने से पहले सफ़ाई नहीं की, वो आपके कहने से भी सफ़ाई नहीं करेंगे।

टूटा फ़र्श
उबड़-खाबड़ फ़र्श या टूटी हुई टाइल्स आपके इश्क़ के सारे मज़े को किरकिरा कर देंगी। कहीं ऐसा ना हो कि मेहबूबा के साथ किसी रोमांटिक गाने पर डांस करने का मूड बने और पाँव छिल जाएँ।

ख़राब टीवी
हाँ, हाँ माना कि आप वहाँ टीवी देखने नहीं गए लेकिन भैया थोड़ा मूड बनाने के लिए या प्यार का खेल खेलते-खेलते थक जाओ तो थोड़ा मूड बदलने के लिए तो टीवी लग ही सकता है। अगर टीवी ख़राब हुआ तो मूड भी ख़राब होना ही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com