टीवी सीरियल्स की शूटिंग के लिए बहुत पसंद की जाती हैं ये 5 जगहें
By: Ankur Mon, 30 Sept 2019 2:52:09
आपने टीवी सीरियल्स तो देखे ही होंगे जिनमें कई तरह की पटकथा तय की जाती हैं और उसके अनुसार ही लोकेशन का चयन भी किया जाता हैं। अक्सर टीवी सीरियल्स देखते समय ऐसा अहसास होता हैं कि ये लोकेशन देखी हुई हैं। क्योंकि टीवी सीरियल्स की शूटिंग के लिए देश की कई लोकेशन का इस्तेमाल किया जाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर टीवी सीरियल्स की शूटिंग बहुत की जाती हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
जैसलमेर, जयपुर (राजस्थान)
पहरेदार पिया की, दीया और बाती, नागिन, रंगरसिया, बालिका बधु जैसे पसंदीदा शो की शूटिंग जयपुर और जैसलमेर में की गई है। राजघराने, हवेली और राजशाही ठाट-बाट दिखाने के लिए राजस्थान (Rajsthan) की कई लोकेशन्स का इस्तेमाल टीवी शो में बहुत किया जाता है। राजस्थान की कई कई जगहों में से जैसलमेर और जयपुर ही सबसे प्रसिद्द जगह हैं।
अमृतसर, पंजाब
गुरबानी, वीरा, शन-ए-इश्क, वारिस जैसे कई नामी टीवी शो की शूटिंग अमृतसर (Amritsar) में की जाती हैं। ज्यादातर पंजाब की कहानी पर आधारित ज्यादातर टेलीविजन शो अमृतसर में ही शूट किए जाते हैं।
ऋषिकेश, उत्तराखंड
धार्मिक सीरियल्स की शूटिंग के लिए सबसे पसंदीदा जगह है ऋषिकेश। यहां अगले जन्म मोहे बिटिया ना कीजो, नीली छतरीवाले, ये रिश्ता क्या कहलाता है, महाभारत जैसे कई टीवी सीरियल्स की शूटिंग ऋषिकेश (Rishikesh) में की जा चुकी है।
दिल्ली
सबसे ज्यादा फिल्मों और टीवी शो दिल्ली में ही शूट किए जाते हैं। पुरानी दिल्ली (Delhi) में कई टीवी शो के लव सीन शूट किए गए हैं। तेरी-मेरी लव स्टोरी, कपिल शर्मा शो, लव स्टोरी, तुम्हारी पाखी, लाइफ सही है जैसे शो दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में शूट किए जाते हैं।
बनारस, उत्तर प्रदेश
कर्म अपना-अपना, तेरे शहर में, गंगा, सरस्वतीचंद्र, बिलियन डौलर जैसे सीरियल को बनारस (Banaras) में ही शूट किया गया हैं।