कर रहे हैं फैमिली के साथ घूमने की प्लानिंग, ये 4 जगहें रहेगी बेहतरीन
By: Ankur Sat, 28 Sept 2019 2:18:04
अक्सर देखा जाता हैं कि लोग अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने और यादगार बनाने के लिए कहीं ना कहीं घूमने के लिए निकला जाते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि ऐसी जगह का चुनाव किया जाए जो फैमिली के साथ घूमने के लिए उचित हो और सभी अच्छे से एन्जॉय कर सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और परिवार संग घूमने के लिए बेहतरीन साबित होती हैं। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में।
माउंट आबू
राजस्थान का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक माउंट आबू (Mount Abu) है। यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। यहॉ आने के बाद आपका कहीं और जाने का मन नही करेगा।
वैली ऑफ फ्लावर
उत्तराखंड का वैली ऑफ फ्लावर (Valley of Flowers) घूमने के लिए बेस्ट माना जाता है। आपको बता दें कि इस जगह पर आपको हर तरह के फूल दिखाई देगें। वाइल्ड रोज, डालिया, सैक्सिफेज, गेंदा जैसे कई फूल यहां पाए जाते हैं।
शाही ओरछा
मध्य प्रदेश में बेतवा नदी स्थित यह शाही ओरछा (Shahi Orchha) अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। नेचुरल ब्यूटी के अलावा यह जगह डेस्टिनेशन मंदिरों और महलों के लिए जानी जाती है। जिससे आपका सफर और भी शानदार बन जाएगा।
डलहौजी
पहाड़ों और प्राकृतिक नजारों को करीब से देखने के लिए आप इन डलहौजी (Dalhousie) घूमने के लिए जा सकते हो। ऐसे में ये जगहें आपके सफर को रोमांच से भर देगी। आप यहॉ कम खर्चे में भी ज्यादा से ज्यादा जगह पर घूम सकते हो।