भारत के 5 भुतहा स्थान जहां दिन में भी अनजानी ताकत की मौजूदगी लोगों को डराती हैं

By: Anuj Sun, 03 Nov 2019 10:53:08

भारत के 5 भुतहा स्थान जहां दिन में भी  अनजानी ताकत की मौजूदगी लोगों को डराती हैं

भारत में कई ऐसे स्थान हैं जिन्हें भुतहा माना जाता है, यानी यह ऐसे स्थान हैं जहां जाने के बाद आपको रुहानी ताकतों का एहसास होता है। इनमें कुछ ऐसे शहर भी शामिल हैं जहां देश दुनिया से छुट्टियां बिताने परिवार के साथ लोग आते हैं। तो आइए चलें उन स्थानों की सैर पर जहां रात में ही नहीं दिन में भी सब कुछ सामान्य नहीं रहता है। यहां कुछ नहीं होते हुए भी किसी अनजानी ताकत की मौजूदगी दिन में भी लोगों को डराती है।

five haunted places of india,haunted places,haunted highways,holidays,tourism ,डरावनी जगह , भारत की डरावनी जगह, टूरिज्म

शनिवारवाडा

इसका निर्माण पुणे में पेशवा छत्रपति बाजीराव द्वारा अट्ठारहवीं शताब्दी में किया गया था। इस बाड़े के निर्माण के समय से ही यंहा कई बार आग लगी। कहा जाता है की यंहा नारायण राव की आत्मा भटकती है। नारायणराव की अल्पायु में ही चाचा रघुनाथ राव द्वारा सन 1773 में हत्या कर दी गयी। कहा जाता है की यंहा आज भी ष्काका माला बचावाष् यानि काका मुझे बचाओ के शब्द सुनाई देते हैं।

five haunted places of india,haunted places,haunted highways,holidays,tourism ,डरावनी जगह , भारत की डरावनी जगह, टूरिज्म

भानगढ़

राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का के एक छोर पर स्थित इस किले को सन 1583 में आमेर के राजा भगवंतदास ने बनवाया था। कहा जाता है की यह बाबा बालूनाथ योगी की तपस्या स्थली था जिन्होंने यंहा के राजा से किसी बात को लेकर अनबन होने पर किले के उजड़ जाने का श्राप दिया। एक अन्य लोक मान्यता यह भी है की भानगढ़ की राजकुमार रत्नावती जो की बहुत सुंदर थी, से राज्य का एक तांत्रिक सिंघिया विवाह करना चाहता था, राजकुमारी के द्वारा तांत्रिक का विवाह प्रस्ताव अस्वीकृत कर देने पर तांत्रिक ने श्राप दिया और पूरे किले को खंडहर में तब्दील कर दिया।

five haunted places of india,haunted places,haunted highways,holidays,tourism ,डरावनी जगह , भारत की डरावनी जगह, टूरिज्म

सेवॉय होटल मसूरी

उत्तराखंड के मसूरी में स्थित सेवॉय होटल के बारे में कहा जाता है की यंहा एक ब्रिटिश महिला का भूत आज भी मौजूद है। सन 1911 में एक ब्रिटिश महिला गार्नेट आर्मी की लाश संदिग्ध हालत में होटल में मिली। स्थानीय लोगो का कहना है की आज भी इस महिला को होटल में देखा जा सकता है।

five haunted places of india,haunted places,haunted highways,holidays,tourism ,डरावनी जगह , भारत की डरावनी जगह, टूरिज्म

राइटर्स बिल्डिंग कोलकाता

इस ईमारत को 1690 में ईस्ट इंडिया कंपनी के लेखकों और बाबुओं के लिए बनाया गया था। कहा जाता है की इस ईमारत में ब्रिटिश कप्तान सिम्पसन को क्रांतिकारियों ने मार दिया था। स्थानीय लोगो के अनुसार सिम्पसन के चलने की आवाज आज भी इस ईमारत में सुनाई देती है

five haunted places of india,haunted places,haunted highways,holidays,tourism ,डरावनी जगह , भारत की डरावनी जगह, टूरिज्म

जीपी ब्लॉक,मेरठ

कहा जाता है की इस जगह चार दोस्त कई बार शराब पीते हुए दिखाई दिए हैं। स्थानीयों के अनुसार यंहा से कई बार लाल फ्रॉक में एक लड़की भी देखी गयी है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com